काव्य पाठ प्रतियोगिता के पहले राउंड का परिणाम।

😊 Please Share This News 😊
|

गुवाहाटी । मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता के पहले ऑडिशन राउंड के परिणामों की घोषणा कर दी गई है इन परिणामों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था । कुल 66 प्रतियोगियों में से सेमीफाइनल के लिए 35 प्रतियोगियों को चुना गया है। जो इस प्रकार है।मालविका दास मेधी,शिखा शर्मा,तारा सेठिया,विनीता मूंधड़ा,संतोष मोदी,प्रियंका जैन,कलावती करवा,सुनीता बाहेती,रंजना बिनानी,ज्योति पारीक,शिव सोनी,प्रतिभा शर्मा,विनीता अनिल शर्मा,माया चौबे,डॉ निशा नंदिनी भारतीय,कांता अग्रवाल,प्रेम कुमार,कृष्णा डागा,अंकिता शर्मा,हेमंत दफ्तरी,निशा शर्मा,मंजू लता शर्मा,दिलीप पेनाली,मधु माहेश्वरी,सौमित्रंम,तुलसी छेत्री,हरकीरत हीर,आनंद सिंह,प्रज्ञा माया शर्मा,कंचन शर्मा,ओंकार केडिया,सारिका भंडारी,कागो मागो,किशोर अग्रवाल एवँराजू उगाणी। 15 अक्टूबर की तय तिथि पर सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने आज परिणामों की घोषणा की और सभी चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की । परिणामों का अवलोकन सम्मेलन के फेसबुक पेज पर किया जा चुका है । इसके साथ ही कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र लढ़ा व मनोज नायाब ने बताया कि दो और पुरस्कारों की श्रेणी की घोषणा की गई है जिसमें marwari sammelan, guwahati के फेस बुक पेज पर सर्वाधिक लाइक पाने वाले प्रतियोगी को सर्वाधिक पसंदीदा कवि एवं सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो को सर्वाधिक लोकप्रिय कवि के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शाखा के प्रचार प्रसार मंत्री नरेंद्र सोनी ने बताया काव्य पाठ प्रतियोगिता जो कि धीरे धीरे अत्यंत लोकप्रिय होती जा रही है जिसका सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को साँगानेरिया भवन में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाला है सभी साहित्य प्रेमी इस सेमीफाइनल मुकाबले में आमंत्रित है । सेमीफाइनल के पश्चात ही फाइनल की तिथि की घोषणा की जाएगी । ऐसा अनुमान है कि सेमीफाइनल मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है ।जन मनाश की जानकारी हेतु ये विज्ञायप्ति शाखा के सचिव अशोक सेठिया द्वारा प्रेसित की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
