व्यापार का डिजिटलीकरण होना भविष्य के लिए फायदेमंद।
|
😊 Please Share This News 😊
|

थाणे।आज घोड़बंदर रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज जैन जी द्वारा जौहरी, AIJGF एवं CAIT के साथ मिलकर ज्वेलर्स के लिए एक कार्यशाला का आयोजन तिलक बैंक्वेट हॉल में किया गया ।इस कार्यशाला में BIS अधिकारियों द्वारा जरूरी जानकारी दी गई साथ ही नेहा बजाज जी द्वारा WHATSAPP से व्यपार कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापारियों को डिजिटल होने के फायदे बताए गए साथ ही MCX से आकांक्षा जी ने हेजिंग एवं आप्शन कॉन्ट्रैक्ट के फायदे भी बताए ।Aijgf की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव श्री नितिन केडिया ने भाग लिया और BIS अधिकारियों के समक्ष सर्राफा व्यापारियों की समस्या को रखा।
CAIT से प्रदेश महामंत्री श्री शंकर ठक्कर जी ने व्यापार में
नई तकनीकों के फायदे एवं लोकल समस्याओं में व्यापारियों के साथ खड़े रहने का वायदा किया ।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
