राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड-सिल्वर मेडल।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल ।गुजरात में आयोजित कूड़ो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है ।कूडो की सभी तीनो प्रतियोगिता में कुल 23 पदक अपने नाम किए । जिला कूड़ो संघ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता हर वर्ष खेल मंत्रालय द्वारा करवाई जाती है । जिसमें जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हर वर्ष दमदार रहता है । जिला कूड़ो संघ अध्यक्ष किशोर प्रजापति ने बताया कि अक्षयकुमार कूड़ो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी 4 स्वर्ण पदक व 3 कांस्य पदक हासिल कर हमें गौरवान्वित होने का मौका मिला था।राजस्थान राज्य कूडो संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 14 वीं नेशनल कूड़ो प्रतियोगिता 2023 सूरत-गुजरात में आयोजित की गई । जिसमें प्रथम दिन अक्षितासिंह एवं विनीताकुमारी ने स्वर्ण पदक, राहुलकुमार एवं आर्या शर्मा ने रजत पदक जीता । दूसरे दिन हनुवंत, विधिराज एवं धनुश्री ने स्वर्ण पदक जीता । 14 वीं नेशनल टूर्नामेंट में कुल 7 में से 5 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक जीत कर परचम लहराया । सभी तीनो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों ने ट्रिपल गोल्ड मेडलिस्ट जीत कर इतिहास रचा । विधिराज एवं धनुश्री ने 3 गोल्ड मेडल जीते । दोहरे गोल्ड मेडलिस्ट में विनीता ने 2 गोल्ड 1 सिल्वर, हनुवंत ने 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज, अक्षिता ने भी 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज जीत कर परचम लहराया । साभार -श्री माणकमल भंडारी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |