नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , श्री मदन लाल कुलवाल का,जी-22 समरसता आवार्ड में विभिन्न राष्ट्रो के व्यक्ति सम्मलित – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

श्री मदन लाल कुलवाल का,जी-22 समरसता आवार्ड में विभिन्न राष्ट्रो के व्यक्ति सम्मलित

😊 Please Share This News 😊

काठमाण्डौ/भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त को विश्व में पहुचाने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा काठमाण्डौ नेपाल में जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन रश्यिन कल्चर सेंटर सभागार कमल पोकरी काठमाण्डौ नेपाल में किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ ने बताया कि श्री मदन लाल कुलवाल, प्रमुख समाज सेवी एंव चैयरमेन, कुलवाल ट्रेडर्स, गॉधी नगर दिल्ली के प्रतिनिधी श्री लाल बहादुर के नेतृत्व में काठमाण्डौ में आये भारतीय नागरिको का होटल आनन्द में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद रेखा यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल खान, एंव डॉ. गोपाल ठाकुर अध्यक्ष भाषा आयोग, नेपाल सरकार ने अगवानी कर स्वागत किया गया। श्री मदन लाल कुलवाल, के प्रतिनिधी श्री लाल बहादुर नेतृत्व में पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के अवसर पर पशुपति विकास बोर्ड, सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पशुपति नाथ का प्रसाद सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्यो को वितरण किया। जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में श्री मदन लाल कुलवाल, के प्रतिनिधी श्री लाल बहादुर को जी-22 समरसता आवार्ड में महामहिम प्रथम उपर्राष्ट्रपति नेपाल, न्यायमूर्ति परमानन्द झा, ने राष्ट्र की टोपी भेंटकर स्वागत किया, लोकेन्द्र बहादुर चंद पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल, ने शाल, सुशील टोकरी राज्यमंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक, नेपाल सरकार ने मंडल, इन्दिरा राणा मगर, उप सभा मुख नेपाल सरकार ने अभिनन्दन पत्र, डॉ. शिवमाया तुम्बाडफे प्रथम महिला उपसभामुख नेपाल सरकार ने स्मृति चिन्ह, गणेश शाह, पूर्व मंत्री नेपाल ने फोल्डर, डॉ. विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान ने बैज, श्रीफल, कुमारी मुक्तान केबिनेट मंत्री बागमती प्रदेश नेपाल, न्यायमूर्ति गिरिश चन्द पूर्व न्यायाधीश नेपाल सर्वोच्च न्यायालय, विमलेश निधि पूर्व उप प्रधान मंत्री नेपाल, जी-22 समरसता आवार्ड के साक्षी बने। जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच महावीर प्रसाद टोरडी अत्तिथियो, प्रतिभाओ, आगन्तुको का स्वागत करते हुये 7300 दिवसीय कार्ययोजना, जी-22 समरसता सम्मेलन से परिचय करवाया, जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन को 22 राष्ट्रो भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोरिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराईल, मैकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, तुनिशियॉ आदि ने अपना नैतिक समर्थन दिया। समरसता सम्मेलन में जी-22 समरसता सोशल मिशन यात्रा 2024 को मूर्त रूप देेने, कार्य निष्पादन में कालूराम ठेकेदार, डॉ. रामचेत चौधरी, श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, डी. एल शर्मा पत्रकार, रूनिथ डिमोलॉ, महेश पोदार, उमा शंकर अग्रवाल समरसता फण्ड की घोषणा की गई, समरसता फण्ड में कालूराम सोनेल ठेकेदार ने 1 लाख रूपये, डॉ. रामचेत चौधरी ने एक लाख रूपये देने की घोषणा की गई। श्री मदन लाल कुलवाल, के प्रतिनिधी श्री लाल बहादुर नेपाल में मारवाडीयो से रू. ब. रू. हुये। श्री मदन लाल कुलवाल, को कार्यक्रम में नहीं पहुचने पर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा श्री मदन लाल कुलवाल जी-22 समरसता अवार्ड मंच के सांस्कृतिक सचिव लाल बहादुर ने भेट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!