बाबा बागेश्वर को प्रेम सिंह राव ने करवाई राजस्थानी ऊंट की सवारी एवं ऊंट किया भेंट।

😊 Please Share This News 😊
|

जालौर-सिरोहीं।पिछले दिनों सिरोहीं होते हुए भीनमाल आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री जी ने भरी सभा में प्रेम सिंह राव से राजस्थानी ऊंट कि जताई थी इच्छा।प्रेम सिंह राव ने किया था बाग़ेश्वर बाबा से 20 फ़रवरी से पहले ऊँट पहुँचने का वादा। वादा पूरा करते हुए राव ने 18 फ़रवरी को पहुँचा दिया था बागेश्वर धाम ऊँट।आज करवाई ऊँट कि सवारी।“प्रेम सिंह राव बने बाग़ेश्वर बाबा के ऊँट सारथी।”– बाबा बागेश्वर को सुसज्जित एवँ विभिन्न आभूषणों से श्रृंगारित ऊंट की करवाई सवारी।प्रेम सिंह राव दिखे देवासी वेशभूषा एवं पगड़ी में – इस दौरान प्रेम सिंह राव ने देवासी पगड़ी पहन रखी थी। ज्ञात रहे कि प्रेम सिंह राव थारपारकर संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र के संरक्षक है और पशु प्रेमी है।
पशुओं के उत्थान एवँ संरक्षण के लिए विभिन्न कार्य करते रहते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
