लाभार्ती संपर्क अभियान को लेकर सांचौर नगर मंडल की बैठक संपन्न हुई।

😊 Please Share This News 😊
|

सांचौर-लाभार्ती संपर्क अभियान को लेकर आज गोलासन और सांचौर नगर मंडल की बैठक आज रखीं गईं जिसमें मोदी जी की कार्य योजनाओं को लेकर रखीं गईं जिसमें लाभार्थी से मिलकर सेल्फ़ी लेकर नमों ऐप सरल ऐप में भेज कर उपस्थिति देनी है प्रत्येक बुथ पर कम से कम 40 लाभार्थी से मिलना पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात व नवमतदाता को भाजपा के प्रति जागरूक करना व अबकी बार फिर से मोदी सरकार 400 से सिटे पार कर मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भाजपा की बने इसके लिए सभी कार्यकर्ता ऐक मत सहमति प्रदान की इस मिटिग में विस्तारक श्री भजन लाल जी और मंडल के अध्यक्ष व लाभार्थी संयोजक व बुथ
अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र पेज प्रमुख मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। (1912)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
