वैभव गहलोत से मिले लोकसभा क्षेत्र के मतदाता एवं कार्यकर्ता।

😊 Please Share This News 😊
|

जालौर/सिरोही/सांचौर- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस पार्टी के जालोर-सिरोही लोकसभा उम्मीदवार वैभव गहलोत से जयपुर में जालोर, सिरोही व सांचोर जिले से आये हुए काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में विचार विमर्श किया गया।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के स्टेट कार्डिनेटर व ओबीसी कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी भंवरलाल विश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रत्याशी वैभव गहलोत से मिलकर चुनाव से सम्बन्धित गणित को समझया । पूरे लोकसभा क्षेत्र में ओबीसी की जातियों को एकजुट होकर जालोर-सिरोही लोकसभा में ही नहीं पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए राजस्थान ओबीसी कांग्रेस कार्य कर रहीं हैं।इसी कड़ी में भंवरलाल विश्नोई ने कहा है कि जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में ओबीसी कांग्रेस विशेष रणनीति के तहत तीनों जिले में जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी व ब्लॉक प्रभारी की टीम बना कर वार्ड व बुथ स्तर पर टीम बना कर घर-घर तक मतदाताओं के बीच पहुँच कर भाजपा के झुठे वादों में नहीं आकर के कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगे।पिछले कई सालों से जनता भाजपा के सासंद को जिताते आ रही हैं । मगर धरातल पर आम जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया है । जितते ही सासंदो ने गावों को गोद लिया था, अभी तक वो गाँव गोद में ही है, विकास बड़ा हुआ ही नहीं । किसानों की आय दोगुनी करेंगे, युवाओं को हर साल रोजगार देगे,
15-15 लाख रुपये के सपने दिखाये थे, स्मार्ट सिटी बनायेंगे, इन सबका क्या हुआ ? मुख्य मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए हिन्दू, मुस्लिम, मन्दिर, मस्जिद में जनता को उलझाने का काम कर आपसी भाईचारा खराब किया जा रहा है ।
जिस जगह पर शान्ति, अमन, चैन हो, वहाँ पर हमेशा तरक्की होती है । भाजपा ने हमेशा देश में अशांति, भय, भष्ट्राचार, सामन्ती करण का काम किया है, जो अब अति हो गया है, अब अति का अंत होगा।(0000)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
