मदन घारु बने प्रदेश महासचिव।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोतीराम मेणसा की अनुशंशा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रतापसिंह ने मदनलाल घारू को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है ।निकटवर्ती ग्राम पुनासा निवासी मदनलाल घारु को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किये जाने पर जिले के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल हैं । प्रदेश महासचिव घारु लम्बे समय से सामाजिक समानता के लिए संघर्षरत हैं । देश-प्रदेश के कई आयोजन, धरने, प्रदर्शन में सम्मिलित होते रहे हैं ।प्रदेश महासचिव घारु ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में राजस्थान में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगी एवं शीघ्र ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी ।(0000)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
