मेरी चौखट पर चलकर आज डीएम साहब आए हैं,दृष्टिबाधित मतदाता आशादेवी के बुलाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचे उसके घर।

😊 Please Share This News 😊
|

मतदाता को दिया होम वोटिंग करने का अवसर। धौलपुर –जिले की राजाखेड़ा विधानसभा के अंतर्गत सकतपुर मतदान केंद्र की दृष्टिबाधित मतदाता आशा देवी के घर स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बीटी ने पहुंचकर उनसे मतदान करने में आने वाली परेशानियों को जाना तथा उनके द्वारा होम वोटिंग की इच्छा व्यक्त करने पर बीएलओ और सेक्टर अधिकारी से मौके पर ही होम वोटिंग हेतु पंजीकरण कराने के आदेश दिए।
शनिवार दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी का संदेश लेकर दिव्यांग मतदाता आशा देवी पत्नी सुरेश के घर जब प्रशिक्षक अतुल चौहान पहुंचे तो मतदाता ने दृष्टिबाधित होने के कारण होम वोटिंग करने की इच्छा जताते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि से बात कराने को कहा। इस पर प्रशिक्षण चौहान ने जिला कलक्टर से मोबाइल फोन पर बात करने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने स्वयं दिव्यांग मतदाता के घर आकर उससे मिलने के लिए कहा। प्रशिक्षक द्वारा सकतपुर ग्राम में उसके घर की लाइव लोकेशन शेयर करने पर 15 मिनट में ही जिला कलक्टर उनके घर पहुंच गए और बीएलओ भूरी सिंह, सेक्टर अधिकारी रमाकांत शर्मा से होम वोटिंग के लिए फार्म 12 घ भरवा कर होम वोटिंग करने के आदेश दिए। इस अवसर पर मोहल्ले की महिलाएं और पुरुष के साथ युवा मतदाता भी एकत्रित हो गए जिन्हें शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता शपथ भी घर पर ही दिलाई गई। जिला कलक्टर ने उपस्थित महिलाओं से 19 अप्रैल को अपने घर के काम बाद में करने तथा मतदान करने को वरीयता देने की भी बात कही। उन्होंने युवा मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एप केवाईसी की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने जनप्रतिनिधि के बारे में इस ऐप के द्वारा जानकारी करें और मतदान करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुर्सी उठाकर बिठाया आशा देवी को। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी द्वारा आशा देवी के घर पहुंचने पर स्वयं कुर्सी उठाकर अंधी मतदाता को कुर्सी पर बिठाया तथा उनका नाम,आयु, दिव्यांगता का कारण तथा चुनाव तिथि के बारे में पूछने के बाद आशा देवी से मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु संदेश भी दिलवाया। इस अवसर पर उन्होंने नव मतदाता बालिका को बुलाकर भी उससे मतदान करने का संदेश देने को कहा। उपस्थित सभी मतदाताओं ने अपने गांव से शत प्रतिशत मतदान करने का वचन जिला कलक्टर को दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
