महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने ‘‘घूमो जयपुर ढूढों विरासत‘‘ के तहत राजस्थान दिवस पर दिया स्वच्छ वन संरक्षण का संदेश।
😊 Please Share This News 😊
|
जयपुर-30 मार्च।“नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने झालाना लेपड॔ रिजर्व में राजस्थान दिवस पर उन्होंने सबसे पहले आमजन के साथ वॉक करते हुए पास ही नजदीकियां मंदिर में कि देशवासियों की प्रति अच्छे स्वास्थ्य की कामना महापौर ने स्वच्छता को बढ़ावा देते हुये की सफाई और साथ ही पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए कहा कि “आप प्रकृति की गोद में है इसे स्वच्छ रखने में सहयोग करे” उन्होंने झालाना सफारी का भ्रमण करते हुए वहां के वन्य जीव को कैमरे में कैद करते हुए लोकल स्थानीय पर्यटक स्थल को प्रोत्साहित किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो। इसलिये कपड़े के थैले भी वितरित किये गये। साथ ही
आस-पास पड़े कचरे को उठाकर डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेष दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि आमजन की जिम्मेदारी भी है। इसलिये आमजन को घर हो या बाहर 20 कदम स्वच्छता की जिम्मेदारी ली जानी चाहिए।शहरवासियों को जयपुर को स्वच्छ बनाने एवं शहरवासियों को स्वस्थ्य बनाने का संदेष दे रही और इस अनोखी बस्ती के रहने वालो को करीब से सफारी में देखा।
जैसा की माननीय प्रधानमंत्री जी कहते है की पहले अपना शहर घूमो, फिर देश और उसके बाद विदेश।गौरतलब है कि घूमो जयपुर ढूढों विरासत की थीम पर अब तक महापौर जवाहर सर्किल, सिटी पार्क, सेन्ट्रल पार्क, अल्बर्ट हाॅल पर स्वच्छता का संदेश दे चुकी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |