चिलचिलाती धूप में गहलोत परिवार सड़कों पर,मिल रहा है वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही-सांचोर की जनता का प्यार।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-लोकसभा चुनाव में ओबीसी कांग्रेस जालोर सिरोही लोकसभा चुनाव प्रभारी भंवरलाल नैण ने ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी व ब्लॉक प्रभारी नियुक्त कर के जिम्मेदारी दी गई है।जो सभी पुरे लोकसभा क्षेत्र में ओबीसी की जातिओ को एकजुट करके कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वैभव गहलोत की जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।भंवरलाल नैण बताया है कि पिछले पद्रह बीस साल से इस क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ, पुरा लोकसभा क्षेत्र विकास से वचित है । पिछले समय में बीजेपी के सासंद ने जो गाँव गोद लिये थे, पता नहीं वो गाँव अभी तक गोद में ही है, गोदी से उतरे ही नहीं । गहलोत ने जालोर सिरोही व सांचोर जिले का विकास जो पिछले पचास साल में नहीं हुआ है, वो पांच साल में अशोक गहलोत ने जो विकास के आयाम स्थापित किया है, वो स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है।सांचोर जिले का प्रभारी सुरेश भूतेल, सह प्रभारी मोहनसिंह राव बोरली, जालोर जिला प्रभारी हुकमीचंद माली, सहप्रभारी दिलीप चारण, सिरोही जिला प्रभारी अजय बंन्जारा, सांचोर विधानसभा प्रभारी पोकराराम ढाका, सहप्रभारी चमनसिह भाटी, सांचोर ब्लॉक प्रभारी पुनमाराम खिचड़, सह प्रभारी भागीरथ पेमाणी, चितलवाना ब्लॉक प्रभारी दलपतसिह केसुरी, सह प्रभारी वोहताराम माली, भीनमाल विधानसभा प्रभारी जयंतीलाल घांची,
बागोडा़ ब्लॉक प्रभारी मानाराम सियाक, सह प्रभारी मेधराज देवासी, जालोर विधानसभा प्रभारी पुखराज माली, ब्लॉक आहोर प्रभारी नारायणसिंह रावणा राजपुत, रेवदर विधानसभा प्रभारी भेराराम चौधरी, सहप्रभारी फिरोज खां, सह प्रभारी भीखसिह ओपावत, ब्लॉक प्रभारी चद्रशेखर गुर्जर,
सह प्रभारी शकील कुरेशी, विधानसभा पिडवाडा़ प्रभारी रतनाराम रबारी, सह प्रभारी कसनाराम, विधानसभा सिरोही प्रभारी नोटीसिह कालन्द्री, सह प्रभारी थानसिह बरलुट,
ब्लॉक प्रभारी रेवदर भवानीदान चारण, सह प्रभारी भुराराम माली, आबुरोड़ शहर प्रभारी आबिद कुरेशी, सह प्रभारी नवीन बंजारा, ब्लॉक माउंट आबू प्रभारी श्रीमती टीना सोलंकी, राजु सोलंकी,
सह प्रभारी मुकेश पराडिया, ब्लॉक पिडवाडा़ प्रभारी जवाराम माली, ब्लॉक शिवगंज प्रभारी पुखराज कुमावत, सह प्रभारी महेश टांक, ब्लॉक सिरोही प्रभारी महेंद्रसिंह गहलोत एल, सह प्रभारी खेताराम देवासी को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
