भीनमाल एसडीएम श्री पंकज शर्मा ने नगर वासियों की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाताओं से मतदान की अपील की।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-भीनमाल उप जिला कलक्टर श्री पंकज शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में भीनमाल क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 26 अप्रैल पर नगर वासियों की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाताओं से मतदान की अपील की।उपजिला कलक्टर ने कहा कि जालोर -सिरोही-सांचौर लोकसभा क्षेत्र के लिए भीनमाल क्षेत्र से मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि वे 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से साँय 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मतदान के अधिकार का उपयोग जरूर करें। प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे शीतल पेयजल, छाया, बिजली, शौचालय, वोलेंटियर्स, व्हीलचेयर, रेंप, साइनेज, फर्नीचर, बेरिकेडिंग, सुलभ रास्ता एवं सेल्फी पॉइंट आदि की व्यवस्था की गई है।लोकतंत्र का यह हमारा सबसे बड़ा पर्व है उसमें मुझे उम्मीद है कि हम सब मिलकर अपना योगदान देंगे।उन्होंने चुनावों से संबन्धित नवाचारों से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार हेपी आवर्स प्रातः 7 से 9 बजे तक मतदान करने वाले टॉप 10 फ़र्स्ट टाईम वोटर्स को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रमाणित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
साथ ही मतदान केन्द्र पर स्थित सेल्फी बूथ से सेल्फी ले सकेंगे,जिससे ये सभी मतदाता लोकतन्त्र निर्माण की इस मुहिम में सम्मानपूर्वक औरों के लिए भी प्रेरणा बन सकेंगे। इस दौरान उपजिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेकर लोकतन्त्र के प्रति ज़िम्मेदारी अदा करने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
