आमजन के विकास कार्यों के लिए भाजपा कटिबद्ध है सांसद देवजी पटेल।

😊 Please Share This News 😊
|

जीव सेवा ही प्रभु सेवा – जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली।सांचौर-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी एवम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे सामाजिक सरोकार अभियान के तहत सांचौर विधानसभा में सांसद देवजी पटेल द्वारा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव को अध्यक्षता में सामाजिक सरोकार अभियान का आगाज किया गया ।कार्यक्रम में पक्षियों के पानी हेतु मिट्टी के परिंडे , पक्षियों के लिए मिट्टी के घोंसले, अनाज के लिए अनाज पात्र वितरण का आगाज किया गया एवम वरिष्ठ कार्यकताओं के साथ विधानसभा विकास की चर्चा की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए हम सभी को अपने आस पास पक्षियों और पशुओं के लिए पानी , चुग्गा, हरि घास की यथा शक्ति व्यवस्था करनी चाहिए । जीव सेवा ही प्रभु सेवा है ।भारतीय जनता पार्टी के सरकार में आम जन के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे ।सांसद देवजी पटेल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे पड़ी पार्टी है
हमारी डबल इंजन की सरकार है सांचौर की जनता के विकास के लिए में हर समय आप लोगो के साथ हुं ।जालोर सिरोही सांचौर जिले की जनता के हर सुख दुख में साथ हुं।भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं की पार्टी है पार्टी के साथ वफादारी करने वालो को समय समय पर उचित परिणाम मिलते है । सांचौर विधानसभा के लिए हर समय भाजपा कार्यालय खुला है जहा सभी को समस्याओं के समाधान का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ।
पूर्व जिला प्रमुख बन्ने सिंह गोहिल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा 400 पार सीटों के साथ बहुमत प्राप्त करेगी । कार्यक्रम का संचालन महेंद्रसिंह झाब द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा गावो की समस्याओं को बताया गया जिसका शीघ्र निस्तारण हेतु चर्चा की गई ।कार्यक्रम में 1000 परिंडे एवम 800 घोंसला का वितरण किया गया ते आगे भी इस योजना के तहत परिंडे वितरण किए जायेंगे ।इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, सासद देवजी पटेल, पूर्व जिलाप्रमुख बन्नेसिंह गोहिल , राणा साहब सुराचंद, हनुमान प्रसाद भादू, भागीरथ जोशी अमराराम देवासी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह झाब, जिला मंत्री जोगसिंह पुरोहित, जिला मिडिया भावेश सोनी, हरिओम केवलाराम जी , सांवलाराम पुरोहित,
भाखराराम विश्नोई, चुन्नीलाल खजड़ियाली, मोड़सिंह , दलपतसिंह , भारताराम देवासी, मंडल अध्यक्ष शंभूसिंह राव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष हुकमाराम केसूरी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जामाराम चौधरी, नरेश , सायब खा, छोगाराम चौधरी पार्षदपवनराज, पार्षद हंजारीमल प्रजापत भरत, विष्णुजीनगर,
भीखाराम विश्नोई गंगदाराम, देवराज चौधरी, दुर्गाराम बेनीवाल, अमराराम चौधरी, मांगीलाल दर्जी सहित भारतीय जनता पार्टी के सेकडो वरिष्ट कार्यकता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
