नरेश पंवार नगर अध्यक्ष व उत्सव दवे नगर मंत्री निर्वाचित।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित विराट नगर सम्मेलन एवं भव्य शोभायात्रा का अयोजन हुआ जिसमें विभाग संगठन मंत्री श्री पवन ऐचरा जी का प्रवास रहा। कार्यक्रम के सुभारंभ में नगर मंत्री द्वार वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात नगर अध्यक्ष द्वारा कार्यकरिणी भंग की गई। निर्वाचन अधिकार अर्जुन चौहान द्वारा नवीन कार्यकरिणी की घोषणा की गई जिसमें नरेश पंवार नगर अध्यक्ष एवं उत्सव दवे नगर मंत्री के दायित्व पर निर्वाचित हुए। इसमें सहमंत्री पर मोनिका चौधरी, राकेश माली, महेश सैन, प्रवीण मांजू को मनोनीत किया इसी प्रकार अन्य दायित्व पर घोषणा की गई। सम्मेलन के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा का आयोजन हुआ एवं अंत में शहर माघ चौक पर ‘ खुला मंच ‘ हुआ उसमे छात्र नेताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए और जिला संयोजक श्री पंकज कुमार द्वारा धन्यवाद व्यापन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।
इस दौरान विभाग प्रमुख नरेश मेहला,जिला प्रमुख अर्जुन कुमार, प्रांत कला मंच सह संयोजक भाविन व्यास, तनुश्री व्यास, हर्षिता,लक्ष्मण वैष्णव, दिनपाल सिंह सहित नगर के सभी प्रमुख एवं पूर्व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
