धर्म गुरु श्री लामा घ्यांछो रिंपोछेज्यू को “विश्व सर्वधर्म संरक्षण” प्रमुख सलाहकार मनोनयन।

😊 Please Share This News 😊
|

काठमांडू-नेपाल की जनमत पार्टी ने प्रधानमंत्री के सलाहकार एवं बोद्ध धर्म के धर्म गुरु श्री लामा घ्यांछो रिंपोछेज्यू को “विश्व सर्वधर्म संरक्षण” प्रमुख सलाहकार मनोनयन किया गया है। श्री लामा बुद्धिष्ट वर्ल्ड फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक भी है। श्री लामा पिछले कई सालों से विश्व शांति के लिए प्रयासरत हैं और मानव कल्याण के लिए लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।श्री लामा, महात्मा गौतम बुद्ध के द्वारा दियें शान्ति के संदेश को विश्व के कोने-कोने तक पहुचानें के लिए प्रतिबद्ध है वे जगत कल्याण के लिए सभी धर्मों को एक ही मंच पर लाना चाहते हैं ताकि विश्व में जिस प्रकार से धर्म को लेकर विभिन्न देशों में विरोध उत्पन्न होने से वैमनस्य एवं हिंसा का रुप धारण कर रहां है अतः वे चाहते हैं कि सर्वधर्म एक होकर एक-दूसरे के धर्म को समझें साथ ही उनका सम्मान भी करें,
तभी विश्व शांति संभव है।वे छुआछूत, रंगभेद, जातिप्रथा एवं समाज में फैली विभिन्न कुरितियां का विरोध करते हैं
ये कुरितियां मानव कल्याण को बाधित करती हैं हमें उनका पूर्णजोर विरोध करना होगा और बताते हैं कि विश्व शांति के लिए हम सभी को वैश्विक स्तर पर कुपोषण, गरीबी, महामारी, पर्यावरण, मानवाधिकार,स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार इत्यादि मुद्दों पर चर्चा करनी पड़ेगी
तथा वे लोगों को अहिंसा एवं सद्भावना के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
