लायन्स क्लब जयपुर हवामहल के सदस्यों ने 600 वृक्षों के साथ किया “एक पेड़ मां के नाम”अभियान का शुभारंभ
|
😊 Please Share This News 😊
|

“1 लाख वृक्षारोपण के संकल्प के साथ, अभियान को वर्ष पर्यन्त जारी रखने का लिया संकल्प”। जयपुर-लायंस क्लब जयपुर हवामहल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” से प्रेरित हो कर 1 लाख वृक्षारोपण का संकल्प लिया
और इसी कड़ी में रविवार को कालवाड़ रोड स्थित अंसल सुशांत सिटी – 1 में 600 पेड़ लगाये कार्यक्रम संयोजक अभिनव मेहरवाल और अखिलेश माथुर के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने सपरिवार वृक्षारोपण किया।क्लब के सचिव श्रीप्रकाश रावत और नमित माथुर ने बताया कि सभी पौधों की देखभाल की ज़िम्मेदारी डाइकिन कंपनी और सुशांत सिटी के सभी नागरिकों ने ली। कार्यक्रम में सुरेश कालानी ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्ष पर्यन्त चलता रहेगा। और इस कार्यक्रम में क्लब सीइओ डॉ.ए के भार्गव , सुरेंद्र विजयवर्गीय, सुरेंद्र गुप्ता,
रमेश शास्त्री आदि के साथ डायकिन कंपनी के अधिकारीगण और अंसल सुशांत सिटी के अध्यक्ष समेत अनेकानेक बंधु उपस्थित रहे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
