के.पी.शर्मा ओली बने तीसरी बार नेपाल के प्रधान मंत्री अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच ने भेजी हार्दिक शुभकामनायें।

😊 Please Share This News 😊
|

जयपुर(नरेन्द्र पांडेय)-नेपाल के खडग प्रसाद शर्मा (के.पी.शर्मा ओली) ने तीसरी बार प्रधान मंत्री की शपथ ग्रहण कर प्रधान मंत्री बन गये इससे पूर्व श्री ओली अक्तूबर 2015 से अगस्त 2016 तथा फरवरी 2018 से जुलाई 2021 तक नेपाल के प्रधान मंत्री रह चुके हैं नेपाल संसद के 165 सदस्यों के सदन में श्री ओली की पार्टी सीपीआईएल के 77 सदस्यों ने नेपाली कांग्रेस के 88 सदस्यों के साथ मिलकर सरकार बनायी है ऐसा माना जा रहा है ओली की पार्टी सीपीआईएमएल पहले 18 महिने नेपाल में सरकार चलायेगी तत्पश्चात नेपाल कांग्रेस नेपाल का शासन चलायेगी। नेपाल में श्री खडग प्रसाद शर्मा ओली( के. पी. शर्मा ओली) के नेपाल के प्रधान मंत्री की शपथ ग्रहण करने पर भारत में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच कार्यालय पर खुशी का माहौल है अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी व नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति व पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल श्री परमानन्द झा के मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा एडवोकेट ने श्री ओली के प्रधान मंत्री बनने पर श्री ओली को बधाई संदेश भेजे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
