कावड़ मेला एक विशाल आयोजन है जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसलिए, हम सभी को संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना आवश्यक है-सेनानायक महोदय।

😊 Please Share This News 😊
|

हरिद्वार-दिनांक 22.07.2024 को सेनानायक महोदय द्वारा माह जुलाई, 2024 का मासिक सम्मेलन लिया गया।सम्मेलन में सेनानायक महोदय द्वारा बताया गया कावड़ मेला एक विशाल आयोजन है जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसलिए, हम सभी को संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना आवश्यक है। हर स्थिति पर नजर रखें और किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें।स्वास्थ्य और सुरक्षा: इस दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। हमारे पास मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं। किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करें और जरूरतमंदों को सही मार्गदर्शन दें। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्दिष्ट मार्गों का पालन करें और श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान करें। भीड़ को संभालने में संयम और धैर्य से काम लें।
सम्मेलन के दौरान सेनानायक महोदय द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।सेनानायक, महोदय द्वाराअच्छे कार्य करने वाले 13 कार्मिकों को EMPLOYEES_OF_THE_MONTH घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों के नाम एवं कार्यों का विवरण निम्न प्रकार से है- आरक्षी पुनीत उनियाल को दिनांक 21-06-2024 को आई0पी0एस0 कॉलोनी किशनपुर देहरादून में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के आवास की सुरक्षा गार्द में नियुक्त किया गया था। दौराने निरीक्षण पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उक्त आरक्षी के टर्नआउट व शस्त्राभ्यास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रु0 500/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
मुख्य आरक्षी नवीन उनियाल,
आरक्षी हिकमत सिंह
आरक्षी गुमान सिंह,
दिनांक 18-06-2024 को निर्जला एकादशी स्नान पर्व के दौरान एक श्रद्धालु बृह्मकुण्ड, हर की पैड़ी में स्नान कर रहा था। स्नान करते समय अचानक पैर फिसल जाने के कारण गंगा नदी की तीव्र धारा में आकर बहने लगा, जो हाथी पुल के बीचों-बीच लटकी लोहे की संगल में फस गया। कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोटर बोट व बचाव उपकरणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
अपर गुल्मनायक ललित मोहन द्वारा पोस्ट पुराना फायर स्टेशन कोटद्वार में पोस्ट में नियुक्त कार्मिकों के कल्याणार्थ व उनका मनोबल बढ़ाये जाने के उद्देश्य से अपने अथक प्रयासों से स्थानीय
जन प्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर पोस्ट पुराना फायर स्टेशन कोटद्वार के बैरक की बाहरी दीवारों में रंगाई-पुताई का कार्य करवाया गया
मुख्य आरक्षी इन्दु पंवार,
महिला आरक्षी रीना रतूड़ी,
महिला आरक्षी बबीता सहगल,
महिला आरक्षी प्रमिला पुण्डीर,
महिला आरक्षी मंजू रानी
दिनांक 29-06-2024 को मंसा देवी मन्दिर, हरिद्वार में एक महिला श्रद्धालु द्वारा अपने सोने की चैन चोरी हो जाने की सूचना दिये जाने पर कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया तथा ‘चैन स्नैचिंग गेंग’ की तीन महिलाओं को पकड़कर नगर कोतवाली, हरिद्वार के सुपुर्द किया गया।महिला मुख्य आरक्षी प्रतिमा बिष्ट द्वारा अन्तर जनपदीय/वाहिनी कुश्ती कलस्टर-2024 में आर्म रेसलिंग में स्वर्ण पदक,
अन्तर जनपदीय/वाहिनी जूडो कलस्टर-2024 में ताईक्वांडो में स्वर्ण पदक पेंचक सिलाट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया कुल 03 स्वर्ण पदक स्वच्छक अनिल कुमार द्वारा वाहिनी परिसर एवं वाहिनी के कार्यालयों की साफ-सफाई से सम्बन्धित कार्यों को विशेष रुचि के साथ किया जाता है तथा समस्त आदेशों का निर्वहन पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त अनिल कुमार द्वारा वाहिनी के आवासों, बैरिकों, अनावासीय भवनों, वाहिनी परिसर में पानी की निकासी हेतु बनी नालियों की नियमित साफ-सफाई की जा रही है।
आपके द्वारा किये गये अथक प्रयासों के कारण समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को वाहिनी में साफ एवं स्वच्छ परिवेश प्राप्त हो रहा है।सम्मेलन में उपस्थित श्री सुरजीत सिंह पंवार उप सेनानायक, श्री ओमप्रकाश शिविरपाल, दलनायक श्री महिपाल सिंह बिष्ट,दलनायक श्री ओमप्रकाश, दलनायक श्री कमल सिंह सूबेदार मेजर श्री विक्रम सिंह भंडारी, प्रधान लिपिक चरनजीत कौर, आँकिक श्रीमती पूजा सिंह ,
वाहिनी के दलनायक / प्रभारी दलनायक एवं वाहिनी के अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन में उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
