नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अत्याधुनिक तकनीकों से लैस रोडवेज को मिली 5 नई बीएस-6 बसें,127 नई बसें और होगी आगामी दिनों में शामिल-उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

अत्याधुनिक तकनीकों से लैस रोडवेज को मिली 5 नई बीएस-6 बसें,127 नई बसें और होगी आगामी दिनों में शामिल-उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद।

😊 Please Share This News 😊

उप मुख्यमंत्री ने दिखायी नई रोडवेज बसों को हरी झंडी, समाधान पोर्टल का भी किया लोकार्पण रोडवेज में भर्ती एवं 1300 नयी बसों की बजट घोषणा मुख्यमंत्री के आमजन को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक -उप मुख्यमंत्री,डॉ. प्रेमचंद —रोडवेज को मिली 5 नई बीएस-6 बसें, 127 और नई बसें होगी आगामी दिनों में बस बेड़े में शामिल —नवीनतम बस बॉडी कोड एआईएस-052, वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम), महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सभी बसें।                                                              जयपुर, 24 जुलाई। उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को रोडवेज़ मुख्यालय से 5 नई बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज बेड़े में नई बसों को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में 1650 कार्मिकों की भर्ती एवं 1300 नई बसें शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री के आमजन को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन की मुहैया कराने की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाती है।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने यह भी जानकारी दी कि बेड़े में शामिल बसें नवीनतम प्रदूषण नियंत्रण मानक युक्त बीएस-6 श्रेणी की हैं जिसकी बस बॉडी का निर्माण कार्य नवीनतम बस बॉडी कोड एआईएस-052 अनुसार करवाया गया हैं जो उन्हें और अधिक सुरक्षित बनाता है। यह सभी वाहन वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) एवं महिला सुरक्षा हेतु पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है। इसके साथ ही इनमें यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंक्ति में मोबाईल चार्जर सॉकेट लगाये गये हैं।

समाधान पोर्टल का लोकार्पण—
उप मुख्यमंत्री ने यात्रियों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए निगम की आईटी शाखा द्वारा तैयार समाधान पोर्टल का भी लोकार्पण किया। विभागीय वेबसाईट https://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से टिकटधारकों को बिना कार्यालय में उपस्थित हुए शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इससे दर्ज शिकायतांे पर सक्षम स्तर से होने वाली कार्यवाही में पारदर्शित आयेगी। शिकायतकर्ता शिकायत की वर्तमान स्थिति स्वयं के स्तर पर देखने में सक्षम होगे।
इन शिकायतों का मिलेगा समाधान—
* निर्धारित बस स्टोपेज पर बस को ना रोकना।
* बस को बायपास से ले जाना।
*  बस एवं बस स्टैण्ड पर उचित साफ-सफाई ना होना।
* बुकिंग क्लर्क द्वारा यात्री को सही सूचना उपलब्ध नहीं कराना।
* आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड से रियायत नहीं देना।
* चालक/परिचालक द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं करना।
* परिचालक द्वारा टिकिट नहीं देना।
* ऑनलाईन भुगतान के पश्चात टिकिट जारी नहीं होना।
* टिकिट रिफण्ड राशि की जानकारी करना।
* आगार द्वारा बिना सूचना के बस निरस्त कर देना।
इस अवसर पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और रोडवेज़ अध्यक्ष श्रीमती श्रेया गुहा, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोडा, रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनीता मीना, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) श्री रवि सोनी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

You may have missed

error: Content is protected !!