नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ’’हरियालो राजस्थान’’ अभियान के तहत हरियाली तीज पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

’’हरियालो राजस्थान’’ अभियान के तहत हरियाली तीज पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम।

😊 Please Share This News 😊

प्रत्येक व्यक्ति संकल्प लेकर एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें- प्रभारी मंत्री।                                          झालावाड़ 07 अगस्त। प्रदेश सरकार के ’’हरियालो राजस्थान’’ अभियान के तहत् हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय आवासीय विद्यालय, झालरापाटन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत झालावाड़ जिले में 16 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके परिणामस्वरूप अब तक करीब 12 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि पौधारोपण जैसे पुण्य कार्य में भागीदारी निभाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति संकल्प लेकर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और साथ ही उसकी देखभाल भी करे। प्राचीनकाल से पेड़ों को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा की जाती है इसलिए हमारा फर्ज है कि पूर्वजों के पुण्य कार्य को आगे बढ़ाते हुए हम पेड़ों को काटने की बजाए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर उनका संरक्षण करें।कार्यक्रम में प्रभारी सचिव डॉ. रवि जैन ने कहा कि पौधारोपण एक ऐसा कार्य है जिसका परिणाम अगले तीन से चार सालों में मिलता है और इसका लाभ आने वाली पीढ़ियां उठाती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में करीब 7 करोड़ पौधे लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं हरियाली तीज के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 2 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पौधारोपण कार्य को सफल बनाने में सभी विभागों सहित आमजन एवं विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा है।इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिले में अब तक किए गए पौधारोपण के कार्य की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जिले में करीब 14 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था जिसे बढ़ाकर 16 लाख किया गया है जिसको आज सम्पूर्ण जिले में 4 लाख पौधे लगाकर पूर्ण कर लिया जाएगा तथा आगामी दिनों में भी पौधारोपण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में आवासीय क्षेत्रों में छायादार, पीटीएस क्षेत्र में फलदार तथा वन क्षेत्रों में जंगली पौधे लगाए गए हैं। साथ ही मनरेगा के तहत श्रमिकों को इन पौधों को अगले तीन वर्षों तक पानी देने सहित सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।कार्यक्रम के अंत में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर सहित जिले में पौधारोपण के कार्य में सहयोग करते हुए इसे सफल बनाने हेतु आमजन, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों आदि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में सभी जगह सुरक्षित स्थानों पर ही पौधारोपण किया गया है। जहां-जहां आवश्यकता थी वहां तार फैंसिंग की गई है।इस दौरान प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों ने राजकीय आवासीय विद्यालय, झालरापाटन में पौधारोपण किया। इस दौरान बच्चों, शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं, पीटीएस के जवानों सहित आमजन के सहयोग से करीब 20 हजार पौधे लगाए गए।
जीओ टैगिंग एवं पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित।
प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था ग्रीन फ्रेण्ड सोसायटी सहित पुखराज जैन, बिरदीलाल राठौर एवं महेश कश्यप को तथा पौधारोपण के दौरान जीओ टैगिंग में अच्छा कार्य करने वाले सहायक अभियंता हेमन्त कश्यप, ग्राम विकास अधिकारी सुमित भारद्वाज, किशोर कुमावत, प्रकाश नागर, हेमराज तथा राजकीय जनजाति आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार आर्य को सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, नगर परिषद् सभापति संजय शुक्ला, उप वन संरक्षक सागर पंवार, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, संजय जैन ताऊ, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, पीटीएस कमाण्डेन्ट गोपीचन्द मीणा, राकेश गड़वाल, चन्द्रमोहन धाभाई, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, स्थानीय सरपंच कान्ती बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!