रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालु हाथों में रेडबैंड बांधें,पुलिस ने सड़क के साइड में चलने की अपील की।
|
😊 Please Share This News 😊
|

जालोर-जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने रामदेवरा पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं एवं रास्ते में आने वाले गांव के लोगों से अपील की है कि दुर्घटना से बचने के लिए हाथों में रेडबैंड जरूर बांधें।
उन्होंने ने बताया कि रामदेवरा में रामदेवजी का मेला चल रहा है। जिसमें सभी जिलों व अन्य राज्यों से भारी संख्या में पैदल श्रद्धालु जा रहे हैं। जिनसे अपील करते हुए कहा कि सभी पैदल यात्री अपने हाथों में अधिक से अधिक रेडबैंड बांध कर साइड में चलें। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालु अपने ग्रुप में राह चलते किसी अनजान युवक को शामिल ना होने दें। ताकि कोई गलत अपराध ना हो सके। उन्होंने रामदेवरा रूट में आने वाले गांवों के ग्रामीणों से कहा है कि बाबा रामदेव का झंडा लगाकर गांव में कोई फिजूल घूमता हुआ दिखे तो उससे पूछताछ जरूर करें। संदिग्ध लगने पर नजदीकी थाने में सूचना दें।
वहीं, आमजन से अपील करते हुए साइबर अपराध व ठगी से बचने के लिए कहा की डिजिटल मैसेज के माध्यम से कोई भी किसी संस्थान के नाम से या व्यक्ति के सड़क दुर्घटना व किसी के परिजन की पुलिस गिरफ्तारी के नाम से किसी अनजान का कॉल आए तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना देकर कॉल को वैरिफाई करें। उसके द्वारा मांगी गई ओटीपी व पैसे नहीं दें।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
