खेजडली धाम को भव्य बनाने के हरसंभव प्रयास होंगे—उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी।
😊 Please Share This News 😊
|
जोधपुर-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को जोधपुर के खेजड़ली शहीद मेले में शिरकत की। उन्होंने मां अमृता देवी शहीद स्मारक पहुंचकर 363 पर्यावरण के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उप मुख्यमंत्री ने गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर में पूजा अर्चना की एवं प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की।‘पेड़ है तो जल है,जल है तो कल है’—उप मुख्यमंत्रीउप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं जीवरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों की पावन धरा को नमन करती हूं।उन्होंने कहा ‘पेड़ है तो जल है,जल है तो कल है’ इस विचार को हम आज समझ रहे है किंतु आज से लगभग 300 वर्ष पूर्व मां अमृता देवी सहित 363 लोगों ने शहादत देकर पर्यावरण संरक्षण एवं जीव रक्षा का संदेश दिया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व पटल पर पर्यावरण संरक्षण एवं जीव रक्षा के साथ पृथ्वी को सुरक्षित बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में पर्यावरण का सर्वाधिक योगदान होगा।दिया कुमारी ने कहा गुरु जम्भेश्वर भगवान के आदर्शों पर चलकर बिश्नोई संप्रदाय पर्यावरण की रक्षा एवं प्रकृति को बचाकर मानव सेवा के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप हम मां अमृता देवी का भव्य स्मारक बनाएंगे।उप मुख्यमंत्री ने जोधपुर- खेजड़ली फोर लेन सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की और कहा इस सड़क मार्ग का नाम शहीद अमृतादेवी बिश्नोई सड़क मार्ग होगा।संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ के लोगों के लिए खेजड़ी का वृक्ष किसी वरदान से कम नहीं है, हमें इसके संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता है। खेजड़ी से प्राप्त लघु वन उपज से किसानों को आर्थिक संबल भी मिलता है। उन्होंने खेजड़ली बलिदान एवं पर्यावरण संरक्षण के इतिहास से आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, विधायक श्री अतुल भंसाली, विधायक फलोदी श्री पब्बाराम विश्नोई सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |