मुम्बई में डाॅ. दिलीप धींग को मिला ॐ पारदर्शी पुरस्कार-2024।

😊 Please Share This News 😊
|

साहित्य संगम ज्ञान गुरुद्वारा है- जगदीप “हर्षदर्शी”। मुंबई– जैन कवि-साहित्यकारों की सर्वमान्य प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय-2024 विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन लोढ़ाधाम-मुम्बई में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।अधिवेशन में पारदर्शी फाउंडेशन की ओर से महामंत्री जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने पारदर्शी पुरस्कार-2024 के लिए साहित्य मनीषी डाॅ. दिलीप धींग के नाम की घोषणा की तो उपस्थित साहित्यसेवियों ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।डॉ. धींग को थावरचंद गहलोत (राज्यपाल-कर्नाटक), विश्वसंत डाॅ. आचार्य लोकेश मुनि, योगी देवेन्द्र ब्रह्मचारी, मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी”, इन्दुबाला “हर्षदर्शी” ने प्रतीकचिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।स्मरण रहे कि पारदर्शी पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है । सन् 2023 का पुरस्कार वरिष्ठ गीतकार कैलाश जैन “तरल” को प्रदान किया गया था।उल्लेखनीय है कि देहदानी छन्दराज ॐ पारदर्शी जी ने काव्य की विविध शाश्वत विधाओं में विपुल सृजन किया था । सर्वाधिक मनहरण कवित्त सृजन में आपने विश्व कीर्तिमान बनाया था। काव्य मंचों की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले ॐ पारदर्शी जी को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा छन्दराज, आशुकविरत्न, हास्य-व्यंग्यावतार, कवि सम्राट, साहित्यश्री, कवि-कुलगुरु, कलियुग-कबीर आदि अलंकरणों से विभूषित किया गया था ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
