नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मुम्बई में डाॅ. दिलीप धींग को मिला ॐ पारदर्शी पुरस्कार-2024। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

मुम्बई में डाॅ. दिलीप धींग को मिला ॐ पारदर्शी पुरस्कार-2024।

😊 Please Share This News 😊

साहित्य संगम ज्ञान गुरुद्वारा है- जगदीप “हर्षदर्शी”। मुंबई– जैन कवि-साहित्यकारों की सर्वमान्य प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय-2024 विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन लोढ़ाधाम-मुम्बई में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।अधिवेशन में पारदर्शी फाउंडेशन की ओर से महामंत्री जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने पारदर्शी पुरस्कार-2024 के लिए साहित्य मनीषी डाॅ. दिलीप धींग के नाम की घोषणा की तो उपस्थित साहित्यसेवियों ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।डॉ. धींग को थावरचंद गहलोत (राज्यपाल-कर्नाटक), विश्वसंत डाॅ. आचार्य लोकेश मुनि, योगी देवेन्द्र ब्रह्मचारी, मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी”, इन्दुबाला “हर्षदर्शी” ने प्रतीकचिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।स्मरण रहे कि पारदर्शी पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है । सन् 2023 का पुरस्कार वरिष्ठ गीतकार कैलाश जैन “तरल” को प्रदान किया गया था।उल्लेखनीय है कि देहदानी छन्दराज ॐ पारदर्शी जी ने काव्य की विविध शाश्वत विधाओं में विपुल सृजन किया था । सर्वाधिक मनहरण कवित्त सृजन में आपने विश्व कीर्तिमान बनाया था। काव्य मंचों की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले ॐ पारदर्शी जी को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा छन्दराज, आशुकविरत्न, हास्य-व्यंग्यावतार, कवि सम्राट, साहित्यश्री, कवि-कुलगुरु, कलियुग-कबीर आदि अलंकरणों से विभूषित किया गया था ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!