जिला संघ क्रिकेट के चुनाव 6 अक्टूबर को होना तय है।

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा चुनाव कार्यालय वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में आज चुनाव अधिकारी के समक्ष जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद हेतु श्री पुखराज चौधरी बगोटी ने अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सभी क्लब के सदस्यों ने विभिन्न पदों पर आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। श्री सतिश जी व्यास, भुपेंद्र सिंह दुदवा, अनिल शुक्ला, ताहिर सम्मा, सुल्तान अली, वरुण शर्मा, दिगम्बर सिंह, चंदनसिंह, विक्रम सुथार, फिरोज खां , राजाराम जाट, निरंजन व्यास, संदीप व्यास, किशोर माली, दीनू खान, चम्पालाल व अन्य सदस्यों द्वारा आज अंतिम दिन नामांकन पेश किए। जिला संघ के कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।जिला संघ के चुनाव 6 अक्टूबर को होना तय है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
