कृष्ण कुमार का राज्यस्तरीय कबड्डी में चयन।
😊 Please Share This News 😊
|
भीनमाल -68वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बावतरा में हुआ जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वियो का गोलिया के छात्र कृष्ण कुमार &अमराराम जी का 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन (दूदू, जयपुर)हुआ कबड्डी 17 वर्ष प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार को स्थानीय विद्यालय के कोच प्रभारी द्वारा छात्र कृष्ण कुमार को साफा व माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमान सुजानाराम देवासी, वरिष्ठ अध्यापक पूनम चंद जी बिश्नोई ,वरिष्ठ अध्यापक मंगलाराम जी देवासी ,वरिष्ठ अध्यापक उम्मेदमल जीनगर ,अध्यापक प्रवीण कुमार जीनगर,अध्यापक आसुराम बुनकर, अध्यापिका अर्चना मीणा, अध्यापक यशपाल सिंह, कानाराम शारीरिक शिक्षक, कनिष्ठ सहायक मेरा राम देवासी, शेरा राम राणा उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |