नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , डाक विभाग और अमेजन ने लॉजिस्टिक्स सहयोग बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

डाक विभाग और अमेजन ने लॉजिस्टिक्स सहयोग बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

😊 Please Share This News 😊

नई दिल्ली-डाक विभाग और अमेजन 2013 से मिलकर कार्यरत हैं और पार्सल भेजने के लिए अमेजन, डाक विभाग की विस्तृत प्रणाली का उपयोग कर रहा है। डाक विभाग, अपनी विस्तृत पहुंच के साथ, और दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अमेजन के साथ मिलकर लॉजिस्टिक क्षमताओं में वृद्धि, रोजगार सृजन में सहयोग और आर्थिक विकास में योगदान कर भारत के बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को सशक्त बनाना चाहते हैं।भारत में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स को सशक्त करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग (डीओपी) और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने आज इस सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। डाक विभाग के पार्सल निदेशालय के महाप्रबंधक श्री कुशल वशिष्ठ और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के परिचालन निदेशक श्री वेंकटेश तिवारी ने नई दिल्ली में सुश्री वंदिता कौल, सचिव (डाक) और अमेज़न के लोक नीति निदेशक श्री अमन जैन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।यह समझौता लंबे समय से चली आ रही भागीदारी पर आधारित है, जिसमें अमेज़न देश भर में पार्सल भेजने और वितरण के लिए व्यापक डाक नेटवर्क का लाभ उठाएगा। हस्ताक्षर समारोह के दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी साक्षी बने, जो व्यवसाय संचालन, क्षमता भागीदारी और नेटवर्क उपयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं:

  • उद्देश्य : संयुक्त रूप से लॉजिस्टिक्स और व्यापार विस्तार के अवसरों की खोज करना, जिससे अमेज़न को भारत भर में पार्सल वितरण के लिए डाक विभाग के व्यापक डाक नेटवर्क का उपयोग बढ़ाने में सहायता मिल सके।
  • सहयोग में वृद्धि : समझौता ज्ञापन में सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को रेखांकित किया गया है, जिसमें लॉजिस्टिक्स परिचालनों का समन्वय, ज्ञान-साझाकरण और क्षमता-साझाकरण के अवसर शामिल हैं।

नियमित समीक्षा प्रणाली : दोनों पक्ष अपने सहयोग की प्रगति की निगरानी करने और अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नए मार्ग तलाशने के लिए त्रैमासिक समीक्षा करेंगे।अमेज़न को लाभ:अमेज़न की डाक विभाग के 1.6 लाख से अधिक डाकघर वाली व्यापक बुनियादी ढांचे तक पहुंच संभव होगी, जिससे सबसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी ग्राहकों तक पहुँचना संभव हो सकेगा। यह साझेदारी अमेज़न के लॉजिस्टिक्स संचालन को सुव्यवस्थित करेगी और इसकी बढ़ती ई-कॉमर्स आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी।

डाक विभाग को लाभ:

यह सहयोग पार्सल भेजने और वितरण को बढ़ाकर विभाग के पार्सल व्यवसाय को प्रोत्साहन देगा। अमेज़न के साथ मिलकर काम करके, डाक विभाग ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाएगा और अपने संचालन में दक्षता बढ़ाएगा, जिससे भारत के वैश्विक लॉजिस्टिक्स केंद्र बनने के व्यापक लक्ष्य को समर्थन मिलेगा।

डाक विभाग और अमेज़न इंडिया के वरिष्ठ नेतृत्व के बीच बैठक

डाक विभाग और अमेज़न इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर दाएं से बाएं:
श्री कुशल वशिष्ठ (महाप्रबंधक – पार्सल निदेशालय), श्री हरप्रीत सिंह, (मुख्य महाप्रबंधक – पार्सल निदेशालय), सुश्री मंजू कुमार (सदस्य – संचालन), सुश्री वंदिता कौल (सचिव – डाक), वेंकटेश तिवारी (निदेशक – भारत संचालन), अमन जैन (निदेशक – लोक नीति), अनुज कौरा (निदेशक – भारत संचालन)

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image