28 अक्टूबर को होगा राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टर मीट-2024 का आयोजन।
|
😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना, विस्तार, विविधिकरण, शिलान्यास एवं उद्यमियों की उद्योग लगाने की इच्छा के मद्देनजर प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद लुम्बाराम चौधरी, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की उपस्थिति में 28 अक्टूबर को जिला स्तर पर राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ रोड़, जालोर में किया जायेगा।जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि समिट में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्योगों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी एवं उद्योग लगाने के लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत करवाया जायेगा। समिट के लिए इच्छुक एवं योग्य उद्यमियों से निवेश के लिए सम्पर्क किया गया हैं।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से जिले में विभिन्न 20 सेक्टरों में जैसे-ग्रेनाईट उद्योग, रियल इस्टेट, शिक्षा, सोलर ऊर्जा, होटल एवं रिसोर्ट सेवाएँ, स्वास्थ्य सेवाएँ, एग्रो प्रोसेसिंग, वेलनेस हब, औद्योगिक पार्क, स्पोर्टस सेन्टर, चर्म आधारित उ़द्योग, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउस, स्किल डवलपमेंट, कृषि यंत्र एंव सीमेंट आधारित इत्यादि उद्योगों में लगभग 130 उद्यमियों द्वारा 11.50 हजा करोड़ के एमओयू किये जा चुके हैं।
राज्य सरकार की भावी योजनाओं एवं पॉलिसी के हत एमओयू करने वाले उद्यमियों को लाभांवित किया जायेगा।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
[responsive-slider id=1466]
