बाल-वाहिनी योजना संयोजक समिति बैठक सम्पन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
जालोर-जालोर जिले में बाल-वाहिनी व्यवस्था को अधिक सुदृढ, सुविधाजनक एवं उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से बाल-वाहिनी योजना संयोजक समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर भूपेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाईन स्थित पुलिस कॉन्फ्रेन्स हॉल में सम्पन्न हुई। जिसमें शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, निजी विद्यालय संचालक, ऑटो रिक्शा युनियन एवं अन्य सदस्यों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर भूपेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग को बाल वाहिनी योजना से सम्बन्धित पूर्ण पालना करवाने के लिए विद्यालयों में संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा पर बाल वाहिनी एवं विद्यालय का नाम लिखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस को बाल वाहिनी धारक विद्यालयों में जाकर बाल वाहिनी नियमों की पूर्ण पालना करवाने, यातायात नियमों की जानकारी देने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग को विद्यालयों के बाहर संकेतक बोर्ड लगाने, महात्मा गांधी विद्यालय शिवाजी नगर चौराहा पर स्पीड ब्रेकर/बेरीकेट्स लगाने तथा बाल वाहिनी चालकों का नियमित रूप से नेत्र परीक्षण करवाने के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।बैठक में जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल सुजानाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमाशंकर भारती, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम, यातायात पुलिस निरीक्षक सोहनलाल, ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष अम्बालाल माली, नन्दलाल खटीक, निजी विद्यालय संचालक केएन भाटी, ईश्वर कुमावत एवं पुलिस एवं परिवहन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |