नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , श्री जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ), 2024 में “कॉयर बोर्ड मंडप” का उद्घाटन किया। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

श्री जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ), 2024 में “कॉयर बोर्ड मंडप” का उद्घाटन किया।

😊 Please Share This News 😊

नई दिल्ली-केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज नई दिल्ली के आईटीपीओ, भारत मंडपम के हॉल नंबर 14 में 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले-आईआईटीएफ में “कॉयर बोर्ड मंडप” का उद्घाटन किया। उनके साथ एमएसएमई मंत्रालय और कॉयर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।कयर बोर्ड मंडप में देश के विभिन्न भागों से विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों और हस्तशिल्प जैसे खिलौने, आभूषण आदि के निर्माण में लगे कॉयर श्रमिकों के कौशल और शिल्प कौशल को दर्शाते 28 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। मंडप में प्रदर्शित की गई रेंज में पारंपरिक कॉयर उत्पाद जैसे हथकरघा कॉयर चटाई, मैटिंग, रबरयुक्त गद्दे, हस्तशिल्प कॉयर उत्पाद, कालीन, कॉयर पिथ, कॉयर जियो-टेक्सटाइल आदि शामिल हैं।यह मेला कॉयर क्षेत्र में लगे उद्यमियों को अपने उत्पादों को संभावित ग्राहकों के एक बहुत बड़े समूह के समक्ष प्रदर्शित करने तथा विकास और आत्मनिर्भरता के लिए नए रास्ते बनाने का अवसर प्रदान करता है।श्री जीतन राम मांझी ने मंडप में कॉयर बोर्ड के दो शोध संस्थानों यानी केंद्रीय कॉयर अनुसंधान संस्थान (सीसीआरआई) और केंद्रीय कॉयर प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईसीटी) के स्टॉल का दौरा किया, जिसमें नई विकसित मशीनों/प्रौद्योगिकियों/उत्पादों का प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शकों से बातचीत की। सीसीआरआई के स्टॉल में मृदा अपरदन नियंत्रण के लिए कॉयर जियोटेक्सटाइल्स के उपयोग, पीआईटीएचप्लस, कोकोलॉन, मोबाइल फाइबर एक्सट्रैक्शन मशीन (एमएफईएम) आदि का उपयोग करके कॉयर पिथ कम्पोस्ट बनाने पर तरीके प्रदर्शित किए गए।आईआईटीएफ 2024 में कॉयर बोर्ड की भागीदारी कॉयर क्षेत्र के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनने में इसकी भूमिका के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!