संत रविनाथ की मृत्यु की निष्पक्ष जांच जल्द पूर्ण कर दोषियों को सजा दिलवाने के दिए

😊 Please Share This News 😊
|

राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं राजस्व मंत्री श्री राम लाल जाट रविवार को जालोर जिले के दौरे पर रहे।
प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, राजस्व मंत्री श्री राम लाल जाट एवं भूराराम सीरवी ने राजपुरा ग्राम स्तिथ बाल हनुमान आश्रम के संत रविनाथ की मृत्यु की निष्पक्ष जांच के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी की मंशानुरूप आश्रम को हरसंभव मदद दी जाएगी।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि साधु – संत समाज को राह दिखाते है यह घटना दुखद है, आम जन एवं संत समाज की भावना के अनुरूप दोषियों के विरुद्ध जल्द जांच पूर्ण करवा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रभारी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया द्वारा भी संत रविदास की मृत्यु पर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की बात कही।
उपस्थित आश्रम संत समाज एवं ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में माननीय राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं प्रभारी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया को दोषियों को जल्द सजा दिलाने,रास्ते के लिए जमीन देने, भूमि का पट्टा जारी करने, आश्रम को आर्थिक मुआवजा दिए जाने समेत विभिन्न मांगो के को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट , जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, श्री भूराराम सीरवी द्वारा संत रविदास की समाधि पर पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन,पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, पूर्व उपसचेतक रतन देवासी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह,पूर्व विधायक समरजीत सिंह,उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा राजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी भीनमाल जवाहर चौधरी, उम सिंह चादराई,श्रवण सिंह राठौड़, रमिला मेघवाल सहित उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
