राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित -आहोर विधायक।
😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न
चिकित्सा विभाग में 80 व शिक्षा विभाग में 16 सहित कुल 127 युवाओं को सौपे गए नियुक्ति पत्र।
आहोर -आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में गुरूवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से राज्यभर में 10881 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। वही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 80 व शिक्षा विभाग में 16 तथा विभिन्न विभागों सहित जालोर जिले में कुल 127 युवाओं को नियुक्ति मिलना गौरव का विषय है।आहोर विधायक ने गुरूवार को जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकसित राजस्थान, विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार को करते हुए ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ की थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने जिले में बिजली, पानी, सड़क सहित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन व उनकी क्रियान्विति प्रगतिरत है।कार्यक्रम के प्रारंभ में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर जिला स्तरीय समारोह का विधिवत् आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से युवाओं से वर्चुअल संवाद किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा प्रतीक रूप से शिक्षा विभाग के उत्तमसिंह, केशव कुमार, दुर्जनसिंह, संदीप कुमार शर्मा, अजीतसिंह राठौड़, हितेष कुमार, अशोक कुमार व जितेन्द्र सिंह तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अजयपाल सिंह मण्डलावत व अविनाश को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। वही शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 में टेबलेट वितरण के लिए चयनित इमरान खान, इशान दवे, कौशल गौर, ऐश्वर्या भटनागर, आस्था तिवारी, निखिल चैहान, मेघा खत्री, तरूण कुमार मीना, रविना व मयंक परमार को टेबलेट वितरित किए गए। इसी प्रकार समग्र शिक्षा के तहत व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत चिण्टु कुमार, आरती कुमारी, निलेश कुमार, श्रवण दास व आजाद खान को कौशल विकास सामग्री के किट प्रदान किए।
राज्य सरकार की योजनाओं के तहत स्कूटी व साईकिल पाकर खिले चेहरे-
कार्यक्रम के अंतर्गत आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जालोर क्लब परिसर में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूटी वितरण योजना में छात्रा निकिता, पुष्पा कुमारी, शांति कुमारी, पूजा कंवर व खुशबू कंवर को निःशुल्क स्कूटी वितरण तथा निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. वगताराम चौधरी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, जिला शिक्षाधिकारी भेराराम, जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार, प्रधानाचार्य चैनकरण करणोत, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कार्मिक, युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।शुक्रवार को प्रभारी मंत्री करेंगे जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
पंच गौरव कार्यक्रम, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का जालोर क्लब में होगा आयोजन
——————————————————————–
राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसम्बर, शुक्रवार को जालोर क्लब में पंच गौरव कार्यक्रम, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जालोर क्लब में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे तथा प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे। कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स भी लगाई गई हैं।उन्होंने बताया कि प्रातः सुबह 11 बजे जालोर क्लब में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पौंड, पाइप लाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन आदि कार्य किए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |