उंची उडान के लिए वाचन,चिंतन आवश्यक – सुनिता कोडे।
😊 Please Share This News 😊
|
संगमनेर– अहिल्या नगर के तहसील संगमनेर महाविद्यालय में महिला सुरक्षा और हक्क जागृती कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रधान अतिथी के रुप में मंच पर परफेक्ट फाऊंडेशन संस्थापक -अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता कोडे उपस्थित थी।अपने मुखकमलों सें छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा की, आज की महिला विश्व के हर क्षेत्र में एव्हरेस्ट पर हैं और वह विश्वगुरू बनने की देहलिज पर हैं॥नारीशक्ती सम्मान के लिए उसने वाचन और चिंतन करना आवश्यक हैं. छत्राओ, अध्यापिकाओ और महिला कर्मचारीओ ने स्वयंसिद्धा प्रशिक्षण लेना आवश्यक हैं, क्योंकी कराटे, ज्युदो ही ‘ सिंघम लेडी ‘ बना सकता हैं।मंच पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण गायकवाड, डॉ. राजेश्वरी ओझा, डॉ. सिमा बारकावे आदी मेहमान उपस्थित थे।
श्रीमती सुनीता कोडे ने अपने भाषण में आगे कहा , ” ईश्वर ने संतती संवर्धन की जिम्मेदारी महिलाओंको दि हैं यह एक वरदान है। ” आज के दौर में छात्राओं ने सोशल मिडिया सें दूर रहकर अपना ध्यान सिर्फ पढाई पर देना जरूरी हैं।आदमी और औरत यह भेद आज नहीं रहना चाहिए॥आज की नारी अबला नही सबला हो गई हैं।
कार्यक्रम का सुत्रसंचालन प्रा. श्रीमती सुलोचना देशमुख तथा प्रा. श्रीमती मधुबाला कडलग ने और आभार प्रदर्शन डॉ. हरजित पंजाबी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |