नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन एवं लायंस क्लब दिल्ली वेज और मैक्स हैल्थ केयर द्वारा आयोजित केंसर जागरूकता एवं मुफ्त जांच शिविर । – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन एवं लायंस क्लब दिल्ली वेज और मैक्स हैल्थ केयर द्वारा आयोजित केंसर जागरूकता एवं मुफ्त जांच शिविर ।

😊 Please Share This News 😊

नई दिल्ली -ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के बारे में: ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है जो जाति या धर्म के भेदभाव के बिना गरीब समाज के वंचित कैंसर रोगियों के कल्याण की दिशा में अंतहीन प्रयास करने के लिए उत्साही प्रयास के साथ स्थापित किया गया है। ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की स्थापना 2009 में इस मिशन के साथ की ग्रामीण लोगों पर विशेष जोर देने और महिला बच्चो और बुजुर्गो समाज के सबसे कमजोर अनुभाग के साथ उनके सामाजिक, शाररिक और आर्थिक इश् में निरंतर परिवर्तन के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से हुआ।ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा मुफ्त स्वास्थ जाँच एवं कैंसर अवेयरनेस शिविर 15 दिसम्बर, 2024, रविवार को लगाया है
ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने लायंस क्लब दिल्ली वेज और मैक्स हेल्थकेयर, दिल्ली एनसीआर के सहयोग और समर्थन से सेक्टर-2, वैशाली गाजियाबाद में “निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और कैंसर जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया। हमने इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, बॉडी मास डेंसिटी (बीएमडी), ऑर्थोपेडिक और फिजियोथेरेपी परामर्श, नेत्र जांच, हेल्थ फॅमिली कार्ड विशेषज्ञ डॉ द्वारा परामर्श, कैंसर संबंधी पुस्तिका प्रदान की है। हमने इस शिविर में एन95 मास्क भी वितरित किया है।इसमें ज़रुरतमंद एवं गरीब तत्वों के लोगो को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए इस स्वाथ्य जाँच कैंप का आयोजन किया गया इसमें 150-160 लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।श्रीमती स्नेहा राउतराय , अध्यक्ष , ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने गणमान्य व्यक्तियों, वीआईपी, मेहमानों, डॉक्टरों, कैंसर योद्धाओं और सभी का स्वागत किया और डॉ. मीनू वालिया (संरक्षक, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन सह उपाध्यक्ष, मैक्स कैंसर) को विशेष धन्यवाद सहित सभी की शुभ उपस्थिति को तहे दिल से स्वीकार किया। संस्थान, मैक्स अस्पताल) और गौरव गुप्ता (चार्टर्ड अध्यक्ष, लायंस क्लब दिल्ली वेज और जीटीटीसी के संस्थापक)। उन्होंने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य कितना महत्वपूर्ण है और कैंसर के उपचार से कैसे निपटें और कैसे ठीक हों। श्रीमती स्नेहा राउत्रे ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन और भारत के कैंसर सर्वाइवर्स के बड़े सहायता समूह की पहल “हौसला – फाइट अगेंस्ट कैंसर” भी चलाती हैं और उन्होंने आगामी मेगा इवेंट “हौसला-फाइट अगेंस्ट कैंसर” के बारे में बताया।डॉ. मीनू वालिया (उपाध्यक्ष, मैक्स कैंसर संस्थान, मैक्स अस्पताल सह संरक्षक, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन) ने सामान्य और महिलाओं के स्वास्थ्य, पुरुष या महिला में कैंसर के प्रकार, कैंसर का शीघ्र पता लगाना, पूर्व और बाद के उपचार के बारे में बहुत महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण दिया। कर्क राशि, हमारा जीवन एवं खान-पान। उन्होंने महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर यानी ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर पर फोकस किया। उन्होंने 19 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए एचपीवी टीकों पर भी ध्यान केंद्रित किया.उन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर में कैंसर पर आधारित अपनी पुस्तक “बियॉन्ड द स्कैन्स” लॉन्च की श्री गौरव गुप्ता (चार्टर्ड अध्यक्ष, लायंस क्लब दिल्ली वेज और जीटीटीसी के संस्थापक) ने संबोधित किया कि हमारे स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें और नियमित स्वास्थ्य निदान परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि:
• डॉ. गौरव गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष, लायंस क्लब दिल्ली वेज और संस्थापक जीटीटीसी।
• डॉ. मीनू वालिया, उपाध्यक्ष, मैक्स अस्पताल सह संरक्षक ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन।
• कपिल खंडेलवाल, अध्यक्ष, लायंस क्लब दिल्ली वेज
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सूरज, अमित, आशु, दीपक, राहुल और अजीत एवं समस्त डॉ को धन्यवाद किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!