15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जालोर कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
जालोर -जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्रीजी के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने 15 सूत्री कार्यक्रम की रिपोर्टवार समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं में अल्पसंख्यक वर्ग की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने 15 सूत्री कार्यक्रम की विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक, आजीविका कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी, सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |