नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पत्रकार “दीप” की स्मृति में देवास के कर्मयोद्धा हुए सम्मानित। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

पत्रकार “दीप” की स्मृति में देवास के कर्मयोद्धा हुए सम्मानित।

😊 Please Share This News 😊

देवास। न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय इकाई द्वारा देवास के निडर, निर्भीक पत्रकार, लेखक, चिंतक, विचारक और कवि शाकिर अली “दीप” के जन्म जयंती महोत्सव पर पत्रकार और समाजसेवियों के लिए कर्मयोद्धा अलंकरण समारोह स्थानीय मल्हार स्मृति में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक और बेबाक लेखनी के धनी जीतू सोनी जी उपस्थित रहे और अध्यक्षता न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी. एल. शर्मा जी ने की। विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पैरा एथलीट सुश्री पूजा गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष कमल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र पुरोहित, प्रेस क्लब देवास अध्यक्ष ललित शर्मा, सुरेश शर्मा क्रांति उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ स्वर्गीय “दीप” को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर दीपिका तंवर और जागृति श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी। इस के पश्चात अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक खुमान सिंह बैस, श्रीमती संध्या व्यास (आचार्य), मिसेज कोलकाता वर्ल्ड श्रीमती प्रतिभा प्रसाद, श्रद्धा पंवार (रिंकी), सैयद खुशी अली, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह और खलील एहमद शेख और मुस्कान के द्वारा किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार और पारिवारिक मित्र जितेंद्र पुरोहित जी द्वारा शाकिर अली “”दीप” का जीवन परिचय और बचपन से पचपन तक के अभाव से प्रभाव तक के संस्मरण सुनाए गए।

मुख्य अतिथि सँझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक जीतू सोनी जी द्वारा पत्रकारों को चाटुकारिता से दूर रहने और निष्पक्ष रूप से प्रकाशन, प्रसारण करने की बात कही।

देवास के मिनी महेंद्र कपूर के नाम से विख्यात गायक देवेंद्र पंडित जी द्वारा शाकिर अली “दीप” को “चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे” गीत के साथ स्वरांजली अर्पित की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कमल गर्ग, पूर्व जेल अधीक्षक लबाना जी और मोटिवेशनल स्पीकर और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा गर्ग ने भी संबोधित किया। इसके साथ ही अपने निराले और अनोखे अंदाज में संचालन करने वाले सलीम शेख सर ने शेर ओ शायरी के साथ अतिथियों का परिचय किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कर्मयोद्धा के रूप में देवास के वरिष्ठ पत्रकार असलम खान दर्पण, अतुल शर्मा जी, मुन्ना वारसी, अतुल बागलीकर, खूबचंद मनवानी, एहतेशाम कुरैशी, राजेश मालवीय, अरविंद चौकसे, राजेश पाठक, चेतन राठौर, सिद्धार्थ मोदी, राहुल परमार, अर्पित शाहू, परवेज खान,रोहित उपाध्याय, धीरज सेन, संगीता राठौर, जितेंद्र मारू, अनिल ठाकुर, खोजी पत्रकार सलीम मंसूरी, जावेद खान, आनंद गुप्ता, अशोक वर्मा आदि सम्मानित किए गए। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र से गौसेवक जीतू रघुवंशी, रमेश कौशल जी, एनजीओ से मुस्कान रावलिया, मुकेश शर्मा, दीनदयाल रसोई से रितेश उपाध्याय, हारिश गजधर, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉक्टर अमरीन शेख, श्रीमती सी. के. कपूर, अशोक वर्मा जी को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सुश्री श्रद्धा पंवार, खलील अहमद शेख और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए धर्मेंद्र सिंह कुशवाह और सुश्री साधना प्रजापति को सम्मानित किया गया। शासन की योजनाओं को राजनीतिक स्तर से पूर्ण करवाने और राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाने वाली श्रीमति रेखा बैस और संध्या आचार्य का सम्मान किया गया।देवास लाइव के माध्यम से आम जन की आवाज़ को शासन प्रशासन के आंखों और कानों तक पहुंचाने वाले पत्रकार सौरभ सचान को इस वर्ष का कर्मयोद्धा पुरस्कार अतिथियों और पत्रकार दीप के पूरे परिवार द्वारा प्रदान किया गया।सैयद सादिक अली “दीप” ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष से अलग अलग कैटेगरी में प्रकाशन, प्रसारण, सोशल मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत प्रकाशकों और नवागत पत्रकारों को भी इस पुरस्कार में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में देर रात तक पत्रकार और समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल भेंट कर सैयद सादिक अली “दीप” द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यकम को अगले वर्ष तक के लिए विराम दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!