आयुर्वेद विभाग द्वारा दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का वाडा भाडवी में आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
वाडा भाडवी(भीनमाल)-आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार दिनांक 25 दिसंबर 2024 से राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिराल नाडी वाडा भाडवी में किया जाएगा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जालौर डॉ दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि राज्य सरकार एवं आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से ग्राम वाडा भाड़वी में 10 दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 25 दिसंबर को किया जाएगा जिसमें क्षार सूत्र विधि द्वारा अर्श, भगंदर ,नासूर ,फीचर आदि गुदा रोगों की ऑपरेशन द्वारा चिकित्सा की जाएगी शिविर प्रभारी डॉक्टर लाल प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में गुदा रोग के अतिरिक्त दमा खांसी एसिडिटी, भूख नहीं लगना ,कब्ज मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,त्वचा रोग ,स्त्री रोगों आदि की आउटडोर में प्रतिदिन निशुल्क चिकित्सा की जाएगी शिविर सह प्रभारी रायमल चौधरी वरिष्ठ कंपाउंर ने बताया कि शिविर में पंचकर्म चिकित्सा ,अग्नि कर्म चिकित्सा,मर्म चिकित्सा की जाएगी शिविर में ऑपरेशन के लिए भर्ती रोगियों की निशुल्क आवास भोजन और औषधि व्यवस्था रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |