अधिकारी नियत समय में विकास कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें-सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी।
😊 Please Share This News 😊
|
जालोर 24 दिसम्बर। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को नियत समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।सांसद लुम्बाराम चौधरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जिले में वोल्टेज के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि वे वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के साथ ही निर्धारित समयसीमा में कृषकों को विद्युत ट्रांसफॉर्मर की उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि कनेक्शन के लिए लंबित प्राथमिकता सूची को संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में चस्पा की जावें जिससे कृषकों को अपने नंबर के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होंने कोरा ग्राम में लगी विद्युत वायर बार-बार जलने की शिकायत पर विद्युत विभाग को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नर्मदा परियोजना के विभिन्न प्रोजक्ट्स सहित जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें ब्लैकलिस्ट किये जाने की बात कही। उन्होंने जिले में चल रहे जीएलआर निर्माण व पाईपलाईन लगवाने आदि अपूर्ण कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए निर्धारित समयसीमा में संबंधित ग्रामों में नर्मदा के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जिले में अतिवृष्टि के कारण टूटी सड़कों एवं टोल सड़कों की मरम्मत व पीएईजीवाई के तहत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सड़क निर्माण के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने भीनमाल रोड़ पर बन रहे पुलिस निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को समस्या से शीघ्र निजात मिल सकें। उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित सुन्देलाव तालाब में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक सुधार करने की बात कही।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा केन्द्रों में चिकित्सकों व कर्मियों की नियमित उपस्थिति एवं आवश्यक सुविधाओं की जांच के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच कर मॉनिटरिंग की जावें ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया हो सकें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश देते हुए मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के तहत कैटल शेड, मेडबंदी, ग्रेवल सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व व्यक्तिगत शौचालय आदि कार्यों की प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद ने जिले में कक्षा 10 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने की बात कहते हुए स्कूलों व खेल मैदानों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत लाईनों को हटवाने तथा प्रत्येक स्कूल में पेयजल व विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कंपनियों द्वारा निर्धारित समयसीमा में सर्वे करवाकर कृषकों को उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए पाबंद करने की बात कही। उन्होंने तारबंदी व पीएम कुसुम योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में एमएसपी दरों पर फसलों की खरीद के लिए खरीद केन्द्रों व गोदाम के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कृषकों से निर्धारित समय में उनकी फसलों की खरीद सुनिश्चित की जावें।
बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में अवैध जल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाकर उन्हें हटाने जाने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही कार्यवाही कर ग्रामों में पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने 31 जनवरी, 2025 तक जिले में अवैध कनेक्शनों के विरूद्ध सर्वे कर उन्हें हटाये जाने की कार्यवाही करने की बात कही।उन्होंने पीएमईजीवाई के तहत सड़कों के निर्माण तथा एनएच-325 के अंतर्गत आहोर-सांकरणा के मध्य सड़क निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गारंटी पीरियड में टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदारों को पाबंद करने की बात कही। उन्होंने सायला-बागोड़ा सड़क पर पटरियों का कार्य पूर्ण करने व मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव करवाने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को किए जा रहे भुगतान की प्रगति के साथ ही जिले में 108 व 104 एंबुलेंस वाहनों की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृति व निर्माण, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, व्यक्तिगत शौचालय, पिंक टॉयलेट इत्यादि की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सुन्देलाव तालाब पर अमृत 2.0 के तहत घाटों का विकास व लेजर शो के लिए प्रस्ताव भिजवाने की बात कही। उन्होंने सुन्देलाव तालाब में बरसात के मौसम में पानी की आवक, सीवरेज के पानी के आवक की स्थायी रोकथाम एवं ओवरफ्लो पानी की समुचित प्रबंधन कर निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवसृजित सायला नगरपालिका के नियमों, प्रबंधन व कार्यप्रणाली को लेकर प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को अवगत करवाने की बात कही।बैठक में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने नर्मदा के पानी का दुरूपयोग रोकने, चांदराई में पानी की पाईपलाईन का कार्य पूर्ण करने, सांथू में 50 परिवारों के लिए पाईप लाईन लगवाने, काम्बा-अजीतपुरा सड़क निर्माण कार्य, नर्मदा परियोजना के ईआर प्रोजेक्ट के तहत कार्य की वर्तमान प्रगति व रामसीन में सीडब्ल्यूआर की टेस्टिंग, एनएच के तहत माधोपुरा तक चल रहे निर्माण कार्य को भैंसवाड़ा तक बढ़वाने, आईपुरा सड़क कार्य को पूर्ण करने, चिकित्सा केन्द्रों में भौतिक संसाधनां की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित ने विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में विकास कार्यों की प्रगति व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा क्रियाकलापों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान व उनका अध्ययन, ब्लैक स्पॉट की पहचान व सुधार से संबंधित कार्य, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन, सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने, यातायात को सुचारू बनाने के उपायों, सड़क सुरक्षा अभियान सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।बैठक में बिठुडा मोड को ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में चिन्हित करने, आहोर से जालोर तक हो रही दुर्घटनाओं की अधिकता को देखते हुए कारणों की पहचान कर आवश्यक सुधार करने, कानीवाड़ा मोड़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने, दुर्घटना क्षेत्रों में विशेष प्रबंधन सुनिश्चित करने, गुड सेमेरिटन से संबंधित योजना का का प्रचार-प्रसार किये जाने, जालोर से रोहिट तक सड़क की स्थिति में सुधार करने, प्रवर्तन इत्यादि की कार्यवाही का प्रचार-प्रसार करने, हेलमेट व इंश्योरेंस के लिए मीडिया, सोशल मीडिया सहित विभिन माध्यमों से आमजन व विद्यार्थियों को जागरूक करने, ट्रेफिक पार्क में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के शिविर आयोजित करने, ड्राईविंग लाईसेंस जारी करने में नियमों की पालना करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने व ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, पीएचईडी एसई आर.एस.मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय दिशा समिति के सदस्य खेमराज देसाई व हुकमसिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |