दस दिवसीय निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन।
😊 Please Share This News 😊
|
वाडा भाड़वी(भीनमाल)- वाडा भाड़वी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय वाडा भाड़वी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिराल नाडी वाडा भाडवी में दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग जोधपुर ने किया उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जालौर डॉ दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि शिविर में अर्श भगंदर फिशर आदि गुदा रोग ,श्वास कास संदिगत रोग स्त्रीगत रोगों की निशुल्क चिकित्सा की जाएगी भर्ती रोगियों को निशुल्क आवास औषध भोजन की व्यवस्था रहेगी शिविर प्रभारी लाल प्रताप सिंह जी ने बता कीभामाशाह श्री भभूत सिंह जी शैतान सिंह जी किशनाराम जी सरपंच पूनमाराम जी नरपत सिंह जी देवाराम जी मांगीलाल जीका सहयोग रहा इस अवसर पर डॉ रामेश्वर गौतम डॉ हरजीराम जी डर मुकेश कुमार डॉ भरत सुथार डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा डॉ राजेश कुमार राज कंपाउंडर रायमल चौधरी वासुदेव भीमाराम जी परिचारक जानू आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |