अटल बिहारी वाजपेयी का देश के विकास में योगदान अमूल्य – जोगेश्वर गर्ग।
😊 Please Share This News 😊
|
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित।
जालोर 25 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया तथा उन्होंने आधारभूत अवसंरचना विकास सहित अनेक कार्यों को मूर्त रूप दिया। उन्होंने ऐसी जनकल्याण की योजनाएं चलाई जो देश के नागरिकों को आज तक लाभान्वित कर रही हैं।कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर 2014 से प्रतिवर्ष उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन के सुविचारो से अवगत कराए जाने के उद्देश्य से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों और सरकार के बीच सेतु रूप में सुव्यवस्थित शिकायत निवारण करने तथा नागरिक अभिमुख शासन के उद्देश्य से 19 से 24 दिसम्बर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया गया जिसके तहत प्रशासन गाँवों की ओर कैंपेन के माध्यम से उपखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर परिवादो का निस्तारण करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि वक्ता सचिन राजपुरोहित ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश को विश्व पटल पर लाने में अटल बिहारी वाजपेयी का महत्पूर्ण योगदान रहा। धनपत मुथा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सादगी, सरलता, तपस्वी, विद्धता के प्रतीक थे। छात्र श्रवण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के संस्मरण में उनकी कविता ‘‘हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूँ, गीत नए गाता हूँ’’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलवाई गई।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, जिला शिक्षाधिकारी भेराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, डिम्पल सिंह, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर सहित छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद, अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |