नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

जालोर 25 दिसम्बर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में ‘‘वर्चुअल हियरिंग एण्ड डिजिटल एक्सेस टू कन्जुमर जस्टिस’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी नारायण सिंह चारण ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के संबंध में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा व जागरूकता को लेकर नवीन नियमों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ‘‘वर्चुअल हियरिंग एण्ड डिजिटल एक्सेस टू कन्जुमर जस्टिस’’ के विषय में जानकारी दी।कार्यक्रम में कैंट राष्ट्रीय व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल ने उपभोक्ता हितों के लिए कंपनियों द्वारा विज्ञापनो की भ्रामक जानकारी से होने वाले उपभोक्ताओं के नुकसान के संदर्भ में सजग किया एवं मोहल्ला उपभोक्ता संघठन बनाने का सुझाव दिया। बीपीसीएल सैल्स ऑफिसर संदीप मौर्य ने उपभोक्ता के सूचना का अधिकार एवं पेट्रोल व डीजल की गुणवता की जानकारी उपलब्ध करवाई एवं उपभाक्ताओं को पूरी जानकारी के आधार पर ही सेवा एवं वस्तुओं की खरीद व बिक्री के बारे में अवगत कराया।शिक्षा विभाग के अनंत भट्ट ने डिजिटल युग में प्रत्येक वस्तु का जीएसटी बिल लेने का औचित्य बताया तथा धोखाधड़ी होने पर उचित कानूनी कार्यवाही कर अन्य उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं ईकामर्स तथा डिजिटल व्यापार में होने वाले नुकसान के लिए मुआवजा प्रणाली की जानकारी दी। राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर के सहायक आचार्य डॉ. पीपाराम सिंगल ने ‘‘वर्चुअल हियरिंग एण्ड डिजिटल एक्सेस टू कन्जुमर जस्टिस’’ के बारे में विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थी वर्ग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता हेल्प लाईन की महत्ता बताई।पैट्रेलियम संघ के अध्यक्ष कालुराज मेहता ने उपभोक्ताओं को अधिनियम के अनुसार परिभाषित करते हुए उपभोक्ता-दुकानदार के संबंधों एवं वर्तमान परिदृश्य में ऑनलाईन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी प्रदान दी। पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक बनने तथा राष्ट्रीय हित में उपभोक्ताओं को जागरूक होना चाहिए तथा शोषण के विरूद्ध प्राप्त अधिकारों से कानूनी कार्यवाही कर उपभोक्ताओं की हितों की सुरक्षा की जानी चाहिए।कार्यक्रम में दौरान उपस्थित सभी हितधारकों को “गिव अप अभियान“ के पोस्टर, उपभोक्ता अधिकार एवं जागरूकता पम्पलट एवं डायरी-पेन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती पदमा चौधरी ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला रसद कार्यालय के अति. प्रशासनिक अधिकरी डूंगाराम, सहा. प्रशासनिक अधिकरी जोगाराम व महेन्दसिंह राठौड, तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं जिले शुभ लक्ष्मी गैस एजेन्सी वितरक छगन, राशन डीलर, पैट्रोल पम्प वितरक इत्यादि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!