जालोर में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न।

😊 Please Share This News 😊
|

जालोर 3 जनवरी। जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में गत बैठक की बिन्दुवार पालना के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार ने विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभाग के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार ने आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। वही जिला परिषद के सदस्यों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के संबंध में प्रश्न के माध्यम से अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।बैठक में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि ग्राम पंचायत बिना कार्य पूर्णता के एनओसी जारी नहीं करें। उन्होंने जल जीवन मिशन पर चर्चा के दौरान सरनाऊ ग्राम पंचायत में नर्मदा परियोजना के बकाया कार्य की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए पाईप चोरी करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की बात कही जिसके प्रत्युत्तर में पुलिस अधिकारियों ने पाईप चोरी की घटनाओं के खुलासे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में विद्यालय में पिंक शौचालय के निर्माण के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने जिला परिषद की बैठक के एजेण्ड से अवगत करवाया।
इस दौरान रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, सहित जिला परिषद के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
