श्री अमित शाह ने दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का लाभ प्राप्त किया।

😊 Please Share This News 😊
|

नई दिल्ली -केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नई दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।X पर अपने एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा, “धर्मनिष्ठा, त्याग और साहस की प्रतिमूर्ति श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज नई दिल्ली में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।”केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने X पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि संस्कृति, स्वधर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी कट्टरपंथी आक्रांताओं के सामने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि त्याग, वीरता और समर्पण का प्रतीक उनका जीवन अनंतकाल तक सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा। श्री शाह ने कहा कि अधर्म व अत्याचार के खिलाफ अडिग होकर संघर्ष करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
