केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के माणसा में लगभग 241 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। 6 months ago 😊 Please Share This News 😊 Lalit Kumar(Raju) Editor-in-chief(lalit.space10@gmail.com)91+9782656423 माणसा-केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के माणसा में लगभग 241 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने गुजरात के लोगों की प्यास बुझाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पहले जमीन से 1200 फुट नीचे पानी उपलब्ध होता था, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के तौर पर कच्छ और सौराष्ट्र से लेकर पूरे गुजरात में भूजलस्तर को ऊपर लाने का काम किया और सबसे पहले नर्मदा योजना पूरी की। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने नर्मदा योजना में पैदा किए गए सभी अवरोधों को दूर किया और योजना का कार्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नर्मदा नदी का पानी हर घर तक पहुंचा और भरुच से लेकर खावडा तक नहर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गुजरात के 9 हजार से ज्यादा तालाबों में पानी डलवाया और वर्षा के पानी की बर्बादी रोककर सौराष्ट्र के हर गांव में पानी पहुंचाने का काम किया। श्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी ने सुजलाम-सुफलाम योजना के जरिये कडाना से डिशा तक पानी पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नर्मदा के पानी को लगभग 9 हजार तालाबों तक ले जाने का कार्य किया और अब साबरमती पर चौदह बांध बनवाकर ऐसी व्यवस्था की है, जिससे नदी में पूरे साल पानी भरा रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से न केवल भूजलस्तर बढ़ा बल्कि पहले फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश पूरे उत्तर गुजरात को फ्लोराइड रहित पेयजल मिला है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 500 साल से भी अधिक पुराना अंबोड़ स्थित महाकाली माता का मंदिर स्थानीय लोगों की श्रद्धा का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ, पवित्र यात्राधाम ने पवित्र मंदिर का निर्माण करवाया और अब एक सुंदर बैराज का भी निर्माण कराया जा रहा है। श्री शाह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से बैराज का विस्तार कर एक ऐसा तालाब का निर्माण कराने को कहा जिसमें पूरे साल पानी भरा रहे, लोग बोटिंग कर सकें और घूमने आ सकें और शाम को मां की आरती होने पर एक सुंदर धाम में उपस्थित होने की अनुभूति हो। श्री अमित शाह ने कहा कि आज 241 करोड़ रुपए की लागत से माणसा सर्किट हाउस, नीलकंठ महादेव के पास प्रोटेक्शन वॉल, बदरपुरा गाँव में चेकडैम और चराडा एवं देलवाडा गाँव में कक्षा खण्ड के निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ है और 23 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है जिनमें अंबोड़ गाँव में साबरमती नदी पर बैराज का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बैराज से अनेक स्थानीय किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ चेकडैम के निर्माण से इस क्षेत्र के बच्चों के जीवन में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि आगामी दिनों में अंबोड़ स्थित पवित्र मंदिर पूरे गुजरात का सुंदर तीर्थस्थल बनेगा। व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे Donate Now More Stories श्री गजेंद्र सिंह शेखावत अगवरी ग्राम पहुंचे,शोक सभा में सम्मिलित होकर शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना। 22 hours ago Global human trafficking operation detects 1,194 potential victims, arrests 158 suspects. 1 day ago Advancing Energy Partnerships: Minister Hardeep Singh Puri Meets Global Energy Leaders at 9th OPEC International Seminar. 1 day ago [responsive-slider id=1466] You may have missed श्री गजेंद्र सिंह शेखावत अगवरी ग्राम पहुंचे,शोक सभा में सम्मिलित होकर शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना। 22 hours ago Global human trafficking operation detects 1,194 potential victims, arrests 158 suspects. 1 day ago Advancing Energy Partnerships: Minister Hardeep Singh Puri Meets Global Energy Leaders at 9th OPEC International Seminar. 1 day ago श्री अमित शाह ने राँची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। 1 day ago