जिले में 76वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय समारोह में श्रम राज्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली
😊 Please Share This News 😊
|
जिले में 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
- मुख्य अतिथि राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग एवं राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में परेड कमांडर अरविन्द कुमार राजपुरोहित के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस-अ, राजस्थान पुलिस-ब, होमगार्ड्स, एनसीसी सीनियर, स्टूडेंट पुलिस, मेघवाल समाज व गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया। मार्चपास्ट में मेघवाल समाज ने प्रथम स्थान तथा एनसीसी सीनियर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने माननीय राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया। राज्य में संचालित विकास योजनाओं एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आमजन अपने घरों में तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं। आजादी के इस पर्व पर हम सब देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाते हुए आपसी प्रेम व भाईचारे से देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं।
मंत्री विश्नोई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार पारदर्शी, जवाबदेही एवं सुशासन सरकार के संकल्प के साथ आमजन की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में राज्यभर में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया हैं। इन कैंपों के माध्यम से नामान्तकरण, भूमि रूपांतरण, पत्थरगढ़ी, पट्टे सहित लंबित राजस्व कार्यों के निष्पादन से आमजन को राहत मिली है।
श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिला प्रशासन के नवाचार के तहत ‘नरसाणा मॉडल’ को शत-प्रतिशत बीमित पंचायत बनाकर ‘चिरंजीवी जालोर’ के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसकी राज्यभर में प्रशंसा हुई है। जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण तथा सरकारी आवासीय छात्रावासों में ‘मिशन संवाद’ कार्यक्रम के माध्यम से भौतिक एवं शैक्षिक विकास किया जा रहा है।
समारोह में मनस्वा संस्थान द्वारा महिलाओं की आत्मरक्षा कला का प्रदर्शन, जालोर पब्लिक स्कूल द्वारा पिरामिड प्रदर्शन, नेहरू युवा केन्द्र की ओर से लोक कलाकारों द्वारा गैर नृत्य, गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर की छात्राओं द्वारा घूमर नृत्य तथा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवाजी नगर जालोर की छात्राओं द्वारा ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी की बालिकाओं के राष्ट्रगान से समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, उपखंड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्ठी ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, जन अभियोग निराककरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर व जिला कलक्टर निशांत जैन ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |