पाथेय कण पाठकों का सम्मेलन हुआ आयोजित,राष्ट्रीय विचारों की संवाहक पाथेय कण – पंकज कुमार।

😊 Please Share This News 😊
|

सांचौर- राष्ट्रीय विचारों की जागरण पत्रिका पाथेय कण पत्रिका के पाठकों का सम्मेलन गुरूवार को सांचौर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, सुभाष नगर में कमालपुरा मठाधिश श्री भारतनाथजी महाराज की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर, पुष्पांजलि अर्पित की एवं सांचौर नगर प्रचार प्रमुख विनोद कुमार द्वारा पाथेय कण पत्रिका के इतिहास संबंधित जानकारी की प्रस्तुती से हुई।संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉ. ओ.पी. डारा द्वारा पाथेय कण पत्रिका के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर चर्चा करते हुए बताया गया की ‘‘पाथेय कण एक राष्ट्रीय पत्रिका है जो पिछले 39 वर्षों से प्रकाशित हो रही है। यह पत्रिका राष्ट्रीय विचारों की सजग प्रहरी के रूप में जानी जाती है और विभिन्न विषयों जैसे समाचार, सम सामयिकी आलेख, साहित्य, घर-परिवार, विशेष-रिपोर्ट, धर्म-संस्कृति, पुस्तक/फिल्म समीक्षा, बाल-संस्कार आदि पर सामग्री प्रस्तुत करती है।’’कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जोधपुर प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार ने बताया की राष्ट्रीय विचारों की आवश्यकता किसी भी देश के विकास, एकता और सांस्कृतिक उत्थान के लिए अनिवार्य होती है। यह न केवल देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक सोच और दिशा भी प्रदान करते हैं।उन्होने बताया की राष्ट्रीय विचार केवल सरकार या नीति-निर्माताओं तक सीमित नहीं होते, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने राष्ट्र की प्रगति और उन्नति के लिए समर्पित रहे। शिक्षा, संस्कृति, समाज और राजनीति में राष्ट्रीय विचारों का समावेश करके हम एक सशक्त, आत्मनिर्भर और गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस दौरान कमालपुरा मठाधीश भारतनाथजी महाराज, प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार, जिला प्रचार प्रमुख डॉ. ओ.पी. डारा सहित जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. भेराराम जाणी, सांचौर नगर कार्यवाह संपतराज,
सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन डॉ. उदाराम वैष्णव, डॉ. घनश्यामदास वैष्णव, नगाराम चौधरी, डॉ. बाबूलाल, अम्बालाल पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
