राजस्थान के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पहुंचे अजारी मंदिर ,मोर उद्यान बनाने को लेकर हुई चर्चा।

😊 Please Share This News 😊
|

सिरोही/पिण्डवाडा -राजस्थान प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर उदयपुर से माउंट आबू जाते समय पहुंचे मोरस फोरेस्ट वोच टावर पहुंचे वहां उप वन संरक्षक सिरोही ने स्वागत किया, वन विभाग पिण्डवाडा रैंजर महेन्द्र गर्ग जितेन्द्र प्रजापत व वन विभाग उदयपुर भी रहे साथ मौजूद ,वहां से जाते समय खुशवंत सिंह चौहान अजारी ने विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दरबार को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर को सरस्वती माताजी अजारी की तस्वीर भेंट कर मोर उधान बनाने के लिए राजस्थान सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा का पत्र क्रमांक 962 दिनांक 23/01/2025 पत्र व सिरोही जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी व पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी व मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग व समाराम जी गरासिया के वन विभाग सिरोही ने प्रस्ताव बना कर भेजा गया सभी दस्तावेज देकर मोर उधान बनाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने की मांग की गई प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने उप वन संरक्षक सिरोही से मोर उधान बनाने की आदेश दिए और संपूर्ण जानकारी ली और मोर उधान बनाने के लिए जिला कलेक्टर सिरोही से बात कर तत्काल प्रभाव से इस मोर उधान बनाने के आदेश देने की बात कहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
