नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सांसद चौधरी से मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने का ज्ञापन सौंप कर मोर उधान बनाने की मांग की गई। – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

सांसद चौधरी से मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने का ज्ञापन सौंप कर मोर उधान बनाने की मांग की गई।

😊 Please Share This News 😊

पिंडवाडा-सिरोही जालौर सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी के पिण्डवाडा में आने पर खुशवंत सिंह चौहान ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को बालाजी भवन में दी गई प्रति सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी को सरस्वती माताजी अजारी की तस्वीर भेंट कर माला पहना कर स्वागत किया गया जिस पर सांसद श्री लुंबाराम चौधरी ने माला खुशवंत सिंह चौहान को पहना कर मोर उधान बनाने की हर संभव मदद का आश्वासन दिया व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने व बायपास रास्ता निर्माण के लिए सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी से मोर जीव रक्षा के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सरस्वती माताजी अजारी के दरबार को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान राजस्थान सरकार से करवाने मांग की गई व एक बार देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी को भी सरस्वती माताजी अजारी के दरबार के दर्शन करने की मांग की गई इतिहास गवाह है मंदिर हजारों वर्ष पुराना है महाकवि कालिदास व मारकुण्डे ऋषि ने मृत्यु पर विजय इस मंदिर में पाई थी इस धाम को पर्यटन स्थल व राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए राजस्थान सरकार को वन विभाग सिरोही ने प्रस्ताव बना कर सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए भेजा गया , सांसद श्री लुंबाराम जी चौधरी व विधायक समाराम जी गरासिया व पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी व मंत्री श्री जोगेश्वर गर्ग व वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय जी शर्मा साहब ने मारकुण्डेश्वर धाम को पर्यटन स्थल व राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए उचित कार्यवाही हेतु लेटर क्रमांक संख्या R. 962 व सभी दस्तावेज देकर राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने व बायपास रास्ते के निर्माण के लिए सार्वजनिक विभाग आबूरोड ने प्रपोजल तैयार कर राजस्थान सरकार को भेजा गया पत्र की प्रति देकर सरस्वती माताजी अजारी को भी राम मंदिर के तर्ज पर विकसित करने की मांग की गई राम मंदिर अयोध्या में बनेगा लेकिन राम मंदिर के पत्थरों की घडाई कार्य अजारी गांव में होना अद्भुत महा चमत्कार से कम नहीं है राजस्थान का मात्र एक मंदिर होने के कारण राजस्थान सरकार व भारत सरकार के मंत्री व संगीत से जुड़ी बड़ी बड़ी हस्तियां का आना जाना रहता है बच्चों के भविष्य निर्माण की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी में इस धाम को पूर्व उप राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री भैरोसिंह शेखावत साहब ने 1997 में व पूर्व मुख्यमंत्री महोदया श्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी ने 2016 में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की घोषणा पंचायत राज मंत्री श्री ओटाराम जी देवासी की मौजूदगी में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की घोषणा की गई थी इस मंदिर में हकलाने व मंद बुद्धि विद्या की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी में मन्नत मांगी जाती है और मन्नत पूरी होने पर कोपी पेन व चांदी की जीभ का प्रसाद चढ़ाई जाती हैं।(राष्ट्रीय पक्षी मोर उद्यान माँग ओम बिरला जी से pdf) इस धाम को देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीराबा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी जी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी व केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह जी विधायक श्री रवीन्द्र सिंह भाटी व विधायक श्री विक्रम सिंह जाखड़ जिला अध्यक्ष श्री रक्षा भंडारी शिक्षा मंत्री मदन जी दिलावर व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन जी राठौड़ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को बालाजी भवन में मां सरस्वती माताजी अजारी की तस्वीर भेंट कर मोर उधान देश के माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र भाई मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीराबा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने की मांग की गई मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा साहब खुद मोर जीव प्रेमी हैं राष्ट्रपति महोदया श्री दौपदी मुर्मू जी को पत्र देकर अवगत कराया था विधायक समाराम जी गरासिया ने राष्ट्रपति कार्यालय से एक पत्र राजस्थान सरकार को भेजा गया है लेटर क्रमांक संख्या 18/ 01/2023 /P 2 भेजा गया है

सांसद के साथ जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दक्षा देवड़ा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कैलाश रावल कल्पेश सोनी कालुराम जीतूभाई देवासी नरपतसिंह राणावतसांसद चौधरी से मोदीजी की माताजी स्वगीर्य श्री हीरा बा मोदीजी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने का ज्ञापन सौंप कर मोर उधान बनाने की मांग की गई ।।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!