भव्य व दिव्य होली फागोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 19 मार्च को भीनमाल में l

😊 Please Share This News 😊
|

भीनमाल-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल, विप्र फाउंडेशन,जालोर व श्री महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान तथा भीनमाल क्षेत्र की आत्मीयता से “फागोत्सव 2025″ होली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन आगामी 19 मार्च को भीनमाल में रखा गया है ।सामाजिक व सांस्कृतिक व समरसता प्रकल्प के तहत सामाजिक संगठन,धार्मिक ट्रस्ट,शैक्षिक संस्थान,राजकीय व निजी अधिकारी कर्मचारी गण, विविध विभाग,अधिवक्ता,प्रशासनिक अधिकारी सहित जन सामान्य गणमान्य के साथ होली स्नेह मिलन समारोह फागोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ राष्ट्र अभ्युदय में जन सामान्य की सहभागिता पर काव्य पाठ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,हंसी मजाक, होली मनोरंजन मनो विनोद संबंधी भजन ,सत्संग सहित रंग गुलाल फूलो की होली मनाई जाएगी।भीनमाल के स्काउट के संरक्षक दिनेश दवे ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का फागोत्सव कार्यक्रम आगामी 19 मार्च को आयोजन होगा l दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन ने बताया कार्यक्रम में बंधुवर होली स्नेह मिलन समारोह में विविध कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के अपनी सहभागिता प्रदत्त करेंगे ।कार्यक्रम प्रभारी निंबाराम चौधरी प्रभारी व डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि होली स्नेह मिलन एक सामाजिक,सांस्कृतिक समरसता प्रकल्प को लेकर एक भव्य व दिव्य आयोजन रहेगा। माणक मल भंडारी ने बताया कि स्काउट की विश्व का सबसे बड़ा वर्दी धारी,अनुशासन जो भारत स्काउट के विविध आयामों के आयोजन जन मानस व विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास को प्रोन्नत करने हेतु इस राष्ट्र व्यापी प्रकल्प के प्रचार प्रसार में भाग लेकर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है
उनका संबल देने हेतु आव्हान किया गया। इस शुभ होली स्नेह मिलन की पूर्व तैयारी के अवसर पर कार्यकर्ता बंधु अपनी अपनी सेवाए ज्ञापित कर रहे हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
