आदर्श विद्या मंदिर सायला में फागोत्सव,अभिभावक सम्मेलन व आशीर्वाद समारोह संपन्न।

😊 Please Share This News 😊
|

सायला-उपखंड क्षेत्र में स्थित विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक में मंगलवार को फागोत्सव, अभिभावक सम्मेलन तथा कक्षा अष्टमी के भैया बहिनों का आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ढोमी देवी राजपुरोहित, प्रधान पंचायत समिति सायला, कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी वस्तुपाल जैन, विशिष्ट अतिथि के नाते जगाराम माली, पूर्व पार्षद नपा. सायला व राधा अग्रवाल, अध्यक्षा मातृभारती सायला मौजूद रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नीलम पंवार उपाध्यक्ष जोधपुर प्रांत मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक आज बृज में होली रे…., मंदिर बन गयो रे…., म्याऊ म्याऊ…., घोड़लो घुमतो आवे…., राम अयोध्या नगरी में……,केसर घोड़ी….., होली आई रे….., बाबा की मेहर… आदि होली के गीतों पर भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए गए। बहिन योगिता, निकिता एवम् सहयोगी साथियों द्वारा विरोसा आया मायरों भरण ने… पर भाव नृत्य पेश किया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। वे अपने आंसुओं को नही रोक पा रहे थे। विभिन्न देवी – देवताओं के वेश में भैया बहिनों द्वारा प्रस्तुत झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। होली के गीत पाणी री पगडोड़ी….. पर भैया रविंद्र, वीरनाथ एवम् साथियों द्वारा गैर नृत्य पेश किया। जिसे देख दर्शक अपने आप को तालिया बजाने से नही रोक पाएं।
अतिथियों का किया बहुमान
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार के द्वारा तिलक लगाकर व नारियल से स्वागत किया गया। इस दौरान ढोमी देवी राजपुरोहित का स्वागत पूर्व आचार्या संगीता विश्नोई, वस्तुपाल जैन का स्वागत स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकुंद दवे, जगाराम माली का स्वागत स्थानीय व्यवस्थापक रेवाराम, नीलम पंवार का स्वागत नैया अग्रवाल तथा निहारिका जीनगर, जालोर बालिका प्रधानाचार्या बीना का स्वागत आचार्या पुष्पा जीनगर, सूजाराम का रूपकिशोर अग्रवाल, हनुमान शर्मा का राजेंद्र महेश्वरी, छैलसिंह का आसकरण सिंह, पूर्व उपसरपंच सायला विक्रमसिंह का स्वागत मनमोहन प्रजापत, दुर्गसिंह का ओटाराम, महेश दवे का थानाराम घांची, हनवंतसिंह का पूर्व छात्र महेंद्र कुमार तथा सीबीईओ भंवरलाल परमार का स्वागत आचार्य बंकिम दवे के द्वारा किया गया।भामाशाहों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे भैया बहिनों के उत्साहवर्धन हेतु भामाशाहों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। भामाशाहों ने प्रत्येक कार्यक्रम पर उपहार राशि भेंट कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। वहीं कार्यक्रम में भामाशाह वस्तुपाल जैन ने 10 पंखें, जगाराम माली ने 5 केन तथा विक्रमसिंह दहिया ने एक तिजोरी विद्या मंदिर में भेंट करने की घोषणा की। आशीर्वाद समारोह आयोजित
इस दौरान कक्षा अष्टमी के भैया बहिनों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीबीईओ परमार, नीलम पंवार सहित अतिथियों ने भैया बहिनों के तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। वहीं दुर्गसिंह तूरा की तरफ से सभी भैया बहिनों को डॉक्यूमेंट फाइल भी भेंट की गई।नारी शक्ति की महिमा का बखान
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पंवार ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती एक लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। विद्या भारती विद्यालय में बालक का सर्वांगीण विकास होता है। इसमें शिक्षक के साथ अभिभावक की भी सहभागिता बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि घर, परिवार व समाज में अच्छा वातावरण तैयार करना होगा। कार्यक्रम को सीबीईओ परमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों की यह विशेषता है कि यहां पढ़ने वाले छात्र अपने माता पिता को देवता मानते है। अपने सगे संबंधी, रिश्तेदारों व बुजुर्गों की सेवा करना वह जीवन भर नही भूलते है।जताया आभार
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, अभिभावकों, समाजसेवियों, भामाशाहों, माताओं बहिनों, मीडियाकर्मियों का स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मणसिंह ने आभार जताया। उन्होंने समय समय पर विद्या मंदिर में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों, पूर्व छात्रों, स्थानीय प्रबंध समिति तथा आचार्य बंधु भगिनी का भी साधुवाद किया। जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतम पूर्ण करने में अपनी पूर्ण ताकत लगा कर इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया। कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य गेबाराम चौहान ने किया।यह रहे उपस्थित
इस दौरान प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. सायला लहरीराम माली, दुर्गसिंह तूरा आचार्य अरविंद कुमार, विक्रम कुमार, नेमीचंद, संगीता दवे, पुष्पा जीनगर, धर्मी, बंकिम दवे, पत्रकार प्रियंक दवे सहित पूर्व छात्र – छात्राएं, माताएं बहिनें, अभिभावक, व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।गुलाल से खेली होली
स्थानीय विद्यालय में बुधवार को भैया बहिनों ने होली खेली। इस दौरान एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं नेमीचंद ने होली के पर्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने सभी भैया बहिनों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रेम भाव से होली खेलने की सीख दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
