नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97826 56423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सामाजिक समरसता के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकल्प फागोत्सव संस्था की अनुकरणीय पहल -भागवताचार्य श्रीश्री सनातन महाराज – Raj News Live

Raj News Live

Latest Online Breaking News

सामाजिक समरसता के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकल्प फागोत्सव संस्था की अनुकरणीय पहल -भागवताचार्य श्रीश्री सनातन महाराज

😊 Please Share This News 😊

( दिव्य होली फागोत्सव 2025 का आयोजन विशेष प्रकृतिक तरकारी से हरसोल्लास,उमंग पूर्वक शुभकामनाएं देकर मारवाड़ की प्रसिद्ध गैर नृत्य के साथ सुसंपन्न)

भीनमाल :- स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीनमाल, विप्र फाउंडेशन,जालोर व श्री महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान तथा स्वर्गीय श्रीमती अनसी देवी की स्मृति में फागोत्सव कार्यक्रम प्रायोजक सौजन्य भामाशाह प्रेमाराम बंजारा वरिष्ठ समाज सेवी व भीनमाल क्षेत्र की आत्मीयता से फागोत्सव 2025 होली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन हंसी मनो विनोद मारवाड़ की प्रसिद्ध गैर नृत्य में रंग बिरंगी वेशभूषा व थिरकते पांव तथा ढोल की थाप पर गेरियों ने अपना रंग जमाकर समा बांधा। कार्यक्रम में भगवताचार्य श्रीश्री सनातन महाराज,बालोतरा की पावन निश्रा व जसराज राजपुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष ,जालोर के मुख्य अतिथि ,श्रीमती गंगा कलावंत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर की अध्यक्षता, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे, भरत देवड़ा अधिशाषी अभियंता,बिजली विभाग,भारत स्काउट गाइड व श्री महाकवि माघ विकास संस्थान के संरक्षक डॉ भूपेंद्र चौधरी, मालाराम चौधरी पाविया,अध्यक्ष चौधरी आंजना समाज छात्रावास भीनमाल,जोगाराम पटेल,अध्यक्ष गायत्री शक्ति पीठ, श्याम खेतावत ,अध्यक्ष वराह श्याम ट्रस्ट,नारायण चौधरी आर पी, सीबीईओ कार्यालय के विशिष्ठ अतिथि में कार्यक्रम हुआ। प्रथम भगवान आशुतोष, वेद माता गायत्री को दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक ऋचाओ से स्तवन कर राष्ट्र अभ्युदय मंगल कामना की।श्रीश्री सनातन महाराज ने कहा की मनुष्य जीवन में होली पर्व की प्रासंगिकता व उपादेयता पर विविध शास्त्रोक्त प्रमाण देकर सविस्तार से अवगत कराया।जसराज राजपुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की राष्ट्र निर्माण में सामाजिक व सांस्कृतिक व समरसता प्रकल्प के तहत सामाजिक एकता के महान पर्व पर भारत स्काउट गाइड स्थानीय

संघ भीनमाल के अनुकरणीय पहल से अभिभूत बताया व सराहनीय यूनिक यादगार ऐतिहासिक पहल बताया ।डॉ भूपेंद्र चौधरी ने कहा की अपने जीवन के श्रेष्ठ तरीके से जीने की व अनुशासन की कार्य व्यवस्था भारत स्काउट गाइड का महत्व पूर्ण स्थान है । धुखाराम राजपुरोहित पूर्व प्रधान ने संस्था द्वारा एक अनूठे प्रयोग में विविध संगठन,धार्मिक ट्रस्ट,शैक्षिक संस्थान,राजकीय व निजी अधिकारी कर्मचारी गण, विविध विभाग,अधिवक्ता,प्रशासनिक अधिकारी सहित जन सामान्य गणमान्य के साथ होली स्नेह मिलन समारोह फागोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ राष्ट्र अभ्युदय में जन सामान्य की सहभागिता में आम जन की भागीदारी की बात कही । श्रीमती गंगा कलावंत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने राम स्तुति का पठन कर सभी श्रोताओं का मन मोहा व अपने वक्तव्य में बताता की संस्था ऐसे अवसर पर काव्य पाठ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,हंसी मजाक, होली मनोरंजन मनो विनोद संबंधी भजन ,सत्संग सहित रंग गुलाल फूलो की होली एक आपस में भाई चारा प्रेम को प्रगाढ़ करता है।

दिनेश दवे ने प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1सी ने फागोत्सव कार्यक्रम आयोजन पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत भाषण दिया।
डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कार्यक्रम में भीनमाल क्षेत्र के बंधुवर होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के अपनी सहभागिता प्रदत्त कर अपनी सेवाए ज्ञापित कर रहे हैं

जिससे मानवीय जीवन में सदाचार,प्रेम, पर्यावरण चेतना , जल के अपव्यय की रोककर जल संरक्षण का संदेश एक राष्ट्र निर्माण एक अभूतपूर्व संदेश है । कार्यक्रम जोगाराम चौधरी व शांतिलाल जीनगर ने बताया कि होली स्नेह मिलन एक सामाजिक,सांस्कृतिक समरसता प्रकल्प को लेकर एक भव्य व दिव्य आयोजन रहेगा।

माणक मल भंडारी ने बताया कि प्राकृतिक होली का मनाया जाना जो जल संरक्षण जैसी अनुकरणीय शिक्षा प्रद प्रयास है व उन्होंने बताया कि भारत स्काउट विश्व का सबसे बड़ा वर्दी धारी,अनुशासन जो भारत स्काउट के विविध आयामों के आयोजन जन मानस व विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास को प्रोन्नत करने हेतु इस राष्ट्र व्यापी प्रकल्प के प्रचार प्रसार में भाग लेकर बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है उनका संबल देने हेतु आव्हान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खड़ेलवाल ने किया

विशेष आकर्षण—-

सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत हरी सब्जी लौकी,हरी मिर्च, टमाटर,आलू,ककड़ी,प्याज,तरबूज आदि से बनी दिव्य माला से फागोत्सव में स्वागत किया जिससे सभी उपस्थित बंधु हंसी से लोट पोट हुए और आनंद लिया।मारवाड़ की प्रसिद्ध गैर विशिष्ट विविध परिधान में ढोल की थाप पर अलग अलग अंदाज में किया नृत्य जिससे सभी का मन मोह लिया। सामूहिक समरसता पर सह भोज एक अनूठी परंपरा का बोध कराया ।

सभी पर रंग बिरंगी फूलो से होली के गीत पर सामूहिक गणमान्य नागरिक गणों का नृत्य भी एक ऐतिहासिक पल का साक्षी सिद्ध हुआ। विप्र फाउंडेशन की श्रीमती मीना शर्मा जिलाध्यक्ष महिला विंग के नेतृत्व में कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत गीत सुनाकर अतिथि वृद भाव विभोर हुए।अंत में मानाराम राजपुरोहित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने फागोत्सव के आए अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।

सेंगवा को माघ सेवा पुरस्कार….

जालोर राज्य पथ परिवहन निगम में कार्यरत सेंगवा अपने सेवा काल में डिजिटल कार्ड के तहत दिव्यांग सेवा,वरिष्ठ नागरिक को सेवा के फलस्वरूप माघ सेवा पुरस्कार भी ज्ञापित किया।

इस शुभ होली स्नेह मिलन सुअवसर पर हकसिह राव , प्रेमाराम बंजारा वरिष्ठ समाज सेवी , निरंजन व्यास , श्याम खेतावत, मीना शर्मा जिलाध्यक्ष महिला विंग विप्र फाउंडेशन, डॉ अक्षय बोहरा , राजेंद्र वैष्णव स्वास्थ्य अधिकारी , जोरावर सिंह राव , वासुदेव अवस्थी , किशोर सांखला , नारायण , सुरेंद्र त्रिवेदी ,

जगदीश रामावत , महेश व्यास , महादेव राठी , जोगाराम चौधरी , , अरविंद , जबराराम भाटी , मीठालाल व्यास सुरेश बोहरा ,महेन्द्र शर्मा सहित कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!